The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

चलती कार का टायर फटने से हादसा- कैथल में कबड्‌डी के 2 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत, 3 घायलों को इलाज के लिए PGI भेजा

हरियाणा के कैथल जिले में गांव देवबन के पास सड़क हादसे में दो नैशनल प्लेयर्स की मौत हो गई है। जबकि तीन घायलों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे का कारण चलती गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करके पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उन्हें सौंप दिया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को 5 युवक कैथल से अपने घर जा रहे थे। जब वे देवबन के पास पहुंचे तो गाड़ी का टायर फट गया और संतुलन बिगड़ने से कार सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को कार से निकालकर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने दो युवकों कर्मजीत व गुरमीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि रोहताश, मनोज व तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर मृतकों के शव परिजनों को साैंप दिए हैं। दोनों मृतक कबड्‌डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे।

3 थे नैशनल कबड्‌डी प्लेयर

मृतक के पिता ने बताया कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। 5 लोग सवार थे। गाड़ी चलाने वाले मनोज की हालत ठीक है। कर्मजीत व गुरमीत की मौत हुई है। रोहताश व अन्य को पीजीआई भेजा गया है। हादसाग्रस्त पांचों युवकों में तीन कबड्‌डी के खिलाड़ी थे।

Related posts

मां और बहन ने चुनी भगवंत मान के लिए लड़की, CM के परिवार की करीबी हैं डॉ गुरप्रीत कौर

The Haryana

3 बार UPSC एस्पिरेंट्स ने MCD से लगाई थी गुहार, तीन छात्रों की मौत मामले में अब तक सात गिरफ्तारी

The Haryana

हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने बोला मुझे मारने का रचा षड़यंत्र, आगे आता तो लाठियों से मार देते, फैलाया भ्रम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!