The Haryana
All Newsकरनाल समाचारहादसा

17 वर्षीय शंटी, 2 दोस्तों संग लालूपुर घाट पर नहाते समय हुआ हादसा

हरियाणा के करनाल जिले के ताहरपुर गांव के 17 वर्षीय शंटी का शव यमुना नहर से गोताखोरों ने निकाल लिया है। घरौंडा थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आज शंटी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मंगलवार को यमुना के लालूपुर घाट पर ताहरपुर गांव से नहाने गए तीन युवक नदी के बहाव में फंस गए थे। युवकों को डूबता देख एक व्यक्ति ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। उसने दो युवकों को बाहर निकाल लिया, जबकि शंटी नदी में डूब गया।

परिजनों को युवक के डूबने की जानकारी देर रात मिली, जिसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। यमुना नदी में डूबे युवक को तलाशने के लिए गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से 28 घंटे छानबीन के बाद शव ढूंढ निकाला।

लालूपुरा घाट पर गए थे नहाने

गांव ताहरपुर निवासी शंटी अपने चचेरे भाई बंटी और अपने एक दोस्त के साथ लालूपुरा घाट पर नहाने के लिए गया था। नदी में नहाते समय युवक गहरे पानी की तरफ चले गए। यमुना नदी के पास रेत की खान में काम कर रहे एक कर्मचारी ने युवकों को डूबता देखा तो वह उन्हें बचाने के लिए कूद गया और दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लाया।

नदी से रेस्क्यू किए गए युवकों ने यह नहीं बताया कि उनका साथी शंटी यमुना में डूब गया है। बचाए गए युवक अपने घर वापस चले गए, लेकिन शाम को 5 बजे वे दोबारा यमुना के लालुपुरा घाट पर पहुंचे, जब कर्मचारी ने दोनों को वापस आने का कारण पूछा तो दोनों ने बताया कि उनके पैसे गुम हो गए थे, उन्हें ढूंढने आए हैं

रात तक शंटी नहीं आया तो शुरू की तलाश

शंटी जब देर रात तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। आस पड़ोस में पूछताछ के बाद उन्हें मालूम हुआ कि शंटी अपने चचेरे भाई बंटी व एक अन्य के साथ यमुना पर नहाने गया था। बंटी से पूछताछ कि तो पता चला कि वह और उसका साथी नहाते वक्त डूब रहे थे। सदरपुर के एक व्यक्ति ने उन्हें बचाया था, लेकिन उन्हें शंटी के बारे में कोई जानकारी नहीं।

बाद में शंटी के परिजन दोनों को लेकर सदरपुर में पहुंचे और दोनों को बचाने वाले से मुलाकात की। व्यक्ति से शंटी के बारे में पूछा तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई। दोनों नाबालिगों से जोर देकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोपहर को ही शंटी डूब गया था और वे डरकर वहां से भाग आए थे।

Related posts

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर हुई चोरी, पत्नी के साथ गए थे दिल्ली; पीछे से चोरों ने ताला तोड़कर कैश-सोना और सामान चोरी किया

The Haryana

युवक की जहर खाने से मौत, अगले महीने थी शादी

The Haryana

नवविवाहिता और उसकी सास का अपहरण-लव मैरिज से नाखुश लड़की के परिजनों ने ही उठाया कदम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!