The Haryana
All Newsकरनाल समाचारहादसा

17 वर्षीय शंटी, 2 दोस्तों संग लालूपुर घाट पर नहाते समय हुआ हादसा

हरियाणा के करनाल जिले के ताहरपुर गांव के 17 वर्षीय शंटी का शव यमुना नहर से गोताखोरों ने निकाल लिया है। घरौंडा थाना के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आज शंटी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मंगलवार को यमुना के लालूपुर घाट पर ताहरपुर गांव से नहाने गए तीन युवक नदी के बहाव में फंस गए थे। युवकों को डूबता देख एक व्यक्ति ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। उसने दो युवकों को बाहर निकाल लिया, जबकि शंटी नदी में डूब गया।

परिजनों को युवक के डूबने की जानकारी देर रात मिली, जिसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। यमुना नदी में डूबे युवक को तलाशने के लिए गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से 28 घंटे छानबीन के बाद शव ढूंढ निकाला।

लालूपुरा घाट पर गए थे नहाने

गांव ताहरपुर निवासी शंटी अपने चचेरे भाई बंटी और अपने एक दोस्त के साथ लालूपुरा घाट पर नहाने के लिए गया था। नदी में नहाते समय युवक गहरे पानी की तरफ चले गए। यमुना नदी के पास रेत की खान में काम कर रहे एक कर्मचारी ने युवकों को डूबता देखा तो वह उन्हें बचाने के लिए कूद गया और दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लाया।

नदी से रेस्क्यू किए गए युवकों ने यह नहीं बताया कि उनका साथी शंटी यमुना में डूब गया है। बचाए गए युवक अपने घर वापस चले गए, लेकिन शाम को 5 बजे वे दोबारा यमुना के लालुपुरा घाट पर पहुंचे, जब कर्मचारी ने दोनों को वापस आने का कारण पूछा तो दोनों ने बताया कि उनके पैसे गुम हो गए थे, उन्हें ढूंढने आए हैं

रात तक शंटी नहीं आया तो शुरू की तलाश

शंटी जब देर रात तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। आस पड़ोस में पूछताछ के बाद उन्हें मालूम हुआ कि शंटी अपने चचेरे भाई बंटी व एक अन्य के साथ यमुना पर नहाने गया था। बंटी से पूछताछ कि तो पता चला कि वह और उसका साथी नहाते वक्त डूब रहे थे। सदरपुर के एक व्यक्ति ने उन्हें बचाया था, लेकिन उन्हें शंटी के बारे में कोई जानकारी नहीं।

बाद में शंटी के परिजन दोनों को लेकर सदरपुर में पहुंचे और दोनों को बचाने वाले से मुलाकात की। व्यक्ति से शंटी के बारे में पूछा तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई। दोनों नाबालिगों से जोर देकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोपहर को ही शंटी डूब गया था और वे डरकर वहां से भाग आए थे।

Related posts

हरियाणा का युवक रूस-यूक्रेन युद्ध में मारा गया:रोजगार के लिए गया; एजेंट ने सेना में भर्ती कराया, DNA मैच होने पर लाश मिलेगी

The Haryana

हिसार नाबालिग दुष्कर्म मामले में नया मोड़:- 15 नहीं 22 साल की है पीड़िता, पड़ोसी के साथ संबंधों की बात आई सामने, जांच में जुटी पुलिस

The Haryana

कुलदीप बिश्नोई ने गठित की ‘जन जागरण अभियान समन्वय समिति’- 18 सदस्यीय कमेटी देगी पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों को अंतिम रूप…

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!