घायल शहजाद ने बताया कि वह जीरकपुर में कबाड़ का काम करते हैं। मोहरम देखने के लिए अमरोहा चले गए थे। सोमवार को रात करीब 9 बजे अमरोहा से चले थे। जैसे ही अलसुबह मुलाना के पास पहुंचे तो अचानक पिकअप के सामने बेसहारा गोवंश आ गया और हादसा हो गया।
अंबाला के मुलाना के निकट पंचकूला हाईवे पर मंगलवार अलसुबह तेज रफ्तार पिकअप के सामने अचानक बेसहारा गोवंश आने पर हादसा हो गया। पिकअप सवार एक ही परिवार के लोग मोहरम देखने के बाद अमरोहा से वापस जीरकपुर लौट रहे थे। हादसा इतना दर्दनाक हुआ था उसमे। 1 वर्षीय के सिदाव, 2 वर्षीय बच्ची सहित 23 वर्षीय शहजाद, 22 वर्षीय गुलहसन, 21 वर्षीय खुशबू, 15 वर्षीय तरणुम, 20 वर्षीय आजाद, 26 वर्षीय सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायलों को मुलाना अस्पताल से अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में रेफर किया
हाईवे पर दर्द से कहराते परिवार को राहगीरों ने आनन-फानन में मुलाना अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छावनी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घायल शहजाद ने बताया कि वह जीरकपुर में कबाड़ का काम करते हैं। मोहरम देखने के लिए अमरोहा चले गए थे। सोमवार रात करीब 9 बजे अमरोहा से चले थे। जैसे ही अलसुबह मुलाना के पास पहुंचे तो अचानक पिकअप के सामने बेसहारा गोवंश आ गया और हादसा हो गया।