The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

बाईक चोरी मामले में आरोपी काबु, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद

कैथल 3 मार्च ( ) दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए वीरवार को चौंकी पुंडरी पुलिस द्वारा बाईक चोरी मामले में एक आरोपी काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

प्रदीप नैन ने बताया कि चौंकी पुंडरी प्रभारी एएसआई तरसेम की अगुवाई में एचसी जरनैल की टीम द्वारा द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत पुंडरी हाबड़ी मोड़ पर नाकाबंदी करके हाबड़ी की तरफ से बाईक पर आए संदिग्ध गुनयाना जिला करनाल निवासी मनिष को काबू कर लिया गया। जांच दौरान यह बाईक पप्पु निवासी मोहना की पाई गई। बता दें कि थाना पुंडरी में दर्ज मामले अनुसार 1 मार्च को पप्पु निवासी मोहना की बाईक कृषि केन्द्र सिनेमा मार्किट फतेहपुर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। प्रवक्ता ने बताया कि गहन पुछताछ दौरान आरोपी ने सिनेमा मार्किट फतेहपुर से बाईक चोरी करना कबूल किया। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

Related posts

7 महिलाओं समेत 10 लोग घायल, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

The Haryana

अनीता ढुल के चुनावी अभियान को मिल रही गति, कई गांवों में की वोट की अपील, गांवों के विकास और लोगों के हितों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी : अनीता ढुल

The Haryana

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हरियाणा से मुजफ्फरनगर लाई जा रही थी देशी शराब, तीन गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!