The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

आदित्य सुरजेवाला क़ो मिली कैथल में बहुत बड़ी मजबूती, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मदान सहित समर्थकों ने सुरजेवाला क़ो समर्थन देने का फैसला

कैथल, ( गगन थिंद )  सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा व कैथल में कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा ही सौभाग्यशाली व बड़ा दिन है। कैथल की राजनीति में एक बड़े युग की संरचना भी है। हरियाणा की राजनीति में अपनी अहम भूमिका रखने वाले पूर्व मंत्री और कैथल से 2 बार विधायक रह चुके, कैथल की प्रगति व उन्नति में अपनी अहम भूमिका रखने वाले, जिन्होंने जातिगत विभाजन क़ो ख़त्म पूरे समाज क़ो एक सूत्र में बाँधने का प्रयास भी किया और क़ामयाब भी हुए वो मेरे साथी सुरेन्द्र मदान सहित मानव मदान, रविन्द्र मिगलानी, नरेन्द्र मिगलानी, अमित मिगलानी, कृष्ण मिगलानी, सतीश(बिल्ला) मिगलानी, चन्दन मिगलानी, मौनी मदान, पप्पू मदान, राजिंन्द्र मिगलानी, कुश मिगलानी, लव मिगलानी, विनोद मदान, आशीष मदान, बिशम्भर मिगलानी, उत्सव मिगलानी, साहिल मिगलानी, रविन्द्र वर्मा, अनिल मिगलानी, करन बंसल, साकेत गुप्ता, सुनील मदान, नितिन मदान ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर आपके अजीज आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया, जिसके लिए मैं और कांग्रेस पार्टी उनकी शुक्रगुज़ार हैं। उनके इस प्रयास से कैथल सहित पूरे हरियाणा में कांग्रेस क़ो मजबूती मिलेगी।

सुरेन्द्र मदान ने आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन देते हुए कहा कि मैंने 2 बार कैथल की नुमाइंदगी की, मैंने कैथल के विकास के लिए कार्य किए, लेकिन सुरजेवाला परिवार ने कैथल में अपनी कमान संभाली तो रिकॉर्डतोड़ विकास कार्यो की झड़ी लगा दी, जिससे दिल क़ो बहुत ख़ुशी मिली। भाजपा के 10 साल में कैथल की जो हालत हो चुकी है उससे दिल दुःखी होता है। रणदीप सुरजेवाला के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही आज हम सब साथियों ने कैथल के बेटे आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम पूरे तन, मन, धन से आदित्य सुरजेवाला का साथ देंगे और कैथल के इतिहास में दर्ज होगा कि रणदीप सुरजेवाला के जीत के रिकॉर्ड क़ो उनका बेटा आदित्य सुरजेवाला इस बार तोड़ देगा, हम भारी मतों से अबकी बार कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला क़ो कैथल से जीतवाकर विधानसभा में भेजेंगे।

Related posts

AAP के पास स्कूल और अस्पताल बनाने, बिजली और पानी मुफ्त देने का तजुर्बा : भगवंत मान

The Haryana

कुरुक्षेत्र स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन: नायब सैनी पर उठे सवाल करा सकते हैं गड़बड़ी

The Haryana

पानीपत में नाली में सफाई करते हुए मिला भ्रूण, अज्ञात पर केस दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!