कैथल( गगन थिंद ) बेरोजगारी न केवल कैथल बल्कि हरियाणा का मुद्दा बन चुका है।हम सब जानते हैं कि बारिश होने के बाद हमारे शहरों और सड़कों की क्या हालत हो जाती है। बिजली, पानी, सीवेज की परेशानियां हैं। हमें उसमें बदलाव लाना है और कैथल को ऐसा बनाना है कि लोग गर्व से बोल सकें कि मैं कैथल से हूँ। आदित्य सुरजेवाला ने आज हल्के के गांव बलवंती, जसवंती, नौच, दयोहरा, उझाना, शहर में वैष्णो कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, क़ानूनगो मोहल्ला, चंदाना गेट, नानकपुरी कॉलोनी, खुराना रोड़ पर चुनावी जनसभा कर भाजपा सरकार व लीला राम पर हमला बोला।
आदित्य ने कहा कि हम विधायक क्यों बनाते हैं ताकि हमारी सुरक्षा कर सकें, बिजली, पानी, सड़कें, सीवरेज, पार्क, गलियां, चौपाल, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, बस स्टैंड बना सकें। हमारी समस्याओं का समाधान कर सकें। हल्के की आवाज क़ो बुलंद कर सके। कैथल का दुर्भाग्य है कि हमने एक ऐसे विधायक क़ो कैथल से चुन लिया जिसने सिर्फ जातिवाद की राजनीति की। जिसकी प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं। जिसकी चलती नहीं, जो विकास कार्य करवाने में असमर्थ है। जिसने सिर्फ सत्ता की मलाई खाई, कैथल क़ो चोरों व गुंडों का अड्डा बना दिया। क्या ऐसे लोग फिर से कैथल की नुमाईंदगी करने के लायक हैं?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। कैथल क़ो फिर से वही नुमाईंदगी मिलेगी जिसकी प्रशासन पर पकड़ भी रहेगी, उसकी पहले भी चली है आगे भी चलेगी। जो 36 बिरादरी के काम भी करेगा। जो कैथल में बिजली, पानी, सड़कें, सीवरेज, पार्क, गलियां, चौपाल, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, बस स्टैंड का निर्माण भी करेगा और कैथल के लोग निसंकोच होकर कहेँगे कि हमारा नेता मजबूत है और अब इलाका भी मजबूत है।
आइये साथ मिलकर कैथल क़ो फिर से सजाएं व संवारे। आने वाली 5 अक्टूबर क़ो हाथ का बटन दबाकर आपके अजीज आदित्य सुरजेवाला क़ो जिताएं ताकि कैथल क़ो फिर से विकास व तरक्की का इलाका बनाया जा सके।