(गगन प्रीत) नई दिल्ली. सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तहलका मचा दिया है और रिलीज से पहले ही मोटी कमाई कर ली है. ‘कल्कि 2898 एडी’ साल की पहली इंडियन फिल्म बन गई है, जिसके पहले दिन के लिए 13 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही 38 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के अब तक 13,93,912 टिकट बिक चुके हैं. इस तरह फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 38.23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वैसे अभी इसकी कमाई में अभी और भी इजाफा देखने को मिल सकता है क्योंकि फिल्म की रिलीज को अभी एक दिन बाकी है. माना जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ एडवांस बुकिंग में लगभग 50 करोड़ की कमाई कर लेगी.
सबसे ज्यादा टिकट तेलुगु वर्जन के बिके
‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट तेलुगु वर्जन के बिके हैं. तेलुगु के 67 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई है. वहीं, तेलुगु के 47 हजार से ज्याद टिकट बिके हैं. तेलुगु वर्जन से ही फिल्म ने अकेले 31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में हिंदी वर्जन से 4.50 करोड़ की कमाई की है.
हैदराबाद में फिल्म ने रचा इतिहास
‘कल्कि 2898 AD’ ने हैदराबाद में पहले दिन के लिए प्री-सेल्स बिजनेस के साथ ऑल टाइम रिकॉर्ड बना लिया है. यह फिल्म 14 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले प्रभास की ‘सलार’ ने एडवांस बुकिंग में हैदराबाद में सिर्फ 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.