The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशमनोरंजनमुंबईवायरलहरियाणा

दो-दो शादी टूटने के बाद आमिर खान को याद आया पुराना प्यार, सबके सामने कह दी दिल की बात

आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है. हाल ही में एक सॉन्ग लॉन्च के दौरान उन्होंने अपने पहले प्यार का खुलासा किया.

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. एक्टर की हर फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन प्रोफेशनल जिंदगी में आमिर जितने कामयाब हैं, उतने कामयाब वो अपनी निजी जिंदगी में नहीं हैं. तभी तो एक्टर का दो बार तलाक हो चुका है. इस बीच आमिर को अब अपना पुराना प्यार याद आ रहा है.

आमिर का पहला प्यार

हाल ही में, ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ के सॉन्ग लॉन्च के दौरान आमिर ने गाने की थीम को ध्यान में रखते हुए अपने पहले प्यार को याद किया. एक्टर ने कहा कि यह वह समय था जब मैं टेनिस खेलता था, वह भी मेरे साथ उसी क्लब में थी और एक दिन मुझे पता चला कि वह अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चली गई है उस वक्त मैं बहुत दुखी हो गया था. मुश्किल बात यह है कि वह नहीं जानती कि मैं उसे पसंद करता था. इससे बस एक ही चीज अच्छी हुई कि मैं बहुत अच्छा टेनिस खिलाड़ी बन गया. बाद में, कुछ सालों बाद मैंने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में टेनिस खेला और नेशनल लेवल चैंपियन बन गया.

रिलीज के लिए तैयार फिल्म

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. रिलीज से पहले, निर्माता फिल्म के नए गाने जारी कर रहे हैं और उन्हें दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है.

काफी समय से अटकी है फिल्म

आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैंस को ये ट्रेलर खूब पसंद आया. इस फिल्म को बहुत पहले रिलीज होना था लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. अब इसकी रिलीज डेट 11 अगस्त रखी गई है और आमिर इस फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं.

 

Related posts

हरियाणाः तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 3 दोस्तों को पीछे से मारी टक्कर मौके पर मौत

The Haryana

54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है- सतबीर भाणा

The Haryana

हरियाणा में टिकट कटने पर पूर्व विधायक ने BJP को कहा अलविदा, समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बलकौर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!