The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजस्थानसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

सुल्तान के बाद अब मुर्राह नस्ल की रेशमा करेगी बूढ़ा खेड़ा के नरेश बैनीवाल का नाम रोशन

कैथल । बूढ़ा खेड़ा गांव को सुल्तान बुल ने पूरे भारत मे प्रसिद्ध कर दिया है। अब सुल्तान तो नहीं रहा लेकिन उसकी प्रसिद्धि ने आज भी नरेश बैनीवाल व उसके परिवार को एक उच्च श्रेणी के पशु प्रेमी के रूप में पहचान दिलाई है। नरेश बैनीवाल व परिवार के लिए सुल्तान की मौत किसी सदमे से कम नहीं थी लेकिन उन्होंने इससे उभर कर फिर से पशु प्रेमियों की उच्च श्रेणी में काबिज होने के लायक एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है।

नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से 33.8 लीटर दूध के साथ जारी किया गया नया कीर्तिमान

दूध प्रतियोगिता में रेशमा ने जीता प्रथम स्थान

रेशमा भारत मे सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस

नरेश बैनीवाल ने रेशमा नाम की एक मुर्राह नस्ल की भैंस तैयार की है जो पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस है। रेशमा ने पहली बार जब बच्चे को जन्म दिया तो 19-20 लीटर दूध दिया था जिसके बाद नरेश ने उसको तैयार किया जिसके बाद दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया। जब तीसरी बार रेशमा मां बनी तो 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कई डॉक्टरों की टीम ने 7 बार दूध निकालकर देखा जिसके बाद रेशमा भारत मे सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई। नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की तरफ से कल ही 33.8 लीटर रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट साथ रेशमा को उन्नत किस्म की पहले नम्बर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। रेशमा की दूध की फैट की गुणवत्ता 10 में से 9.31 है। रेशमा के दूध को निकालने के लिए दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि इतना दूध निकालना एक के बस की बात नहीं। रेशमा में डेरी फार्मिंग एसोसिएशन की तरफ से लगाये गए पशु मेले में भी 31.213 लीटर दूध के साथ प्रथम पुरस्कार जीता है। इसके अलावा ओर कई इनाम भी रेशमा ने जीते हैं।

 

सुल्तान जैसा कोई नहीं

मालिक नरेश व राजेश का कहना है कि सुल्तान ने हमें वो नाम दिया जिसकी वजह से देश-प्रदेश में हमें हर कोई जानता है। उसकी कमी तो हमेशा रहेगी लेकिन कोई ओर बुल तैयार करेंगे। पशुओं में नाम बहुत कमाया लेकिन सुल्तान जैसा कोई नहीं। अब मुर्राह नस्ल की रेशमा भैंस भी काफी दूध देकर नाम कमा रही है। इसने सबसे ज्यादा दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है। नरेश ने बताया कि 1.40 लाख में इसे खरीदा था जब इसने पहला बच्चा दिया जिसके बाद इसपर मेहनत की और तीसरी बार जब बच्चा दिया तो इसका दूध 33.8 लीटर मापा गया जो NDDB की तरफ से रिकॉर्ड दर्ज किया गया। अब 31.2 लीटर दूध के साथ DFA की तरफ से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। रेशमा की खुराक में डेली 12KG दाना/फीड होता है और इसकी अपने बच्चों की तरह देख भाल करते हैं।

Related posts

विवादित पोस्टर समेत 2 केस में नामजद हुआ डेरा सच्चा सौदा मुखी; 4 मई को फरीदकोट कोर्ट में पेशी

The Haryana

फतेहाबाद रेप के बाद युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रही ; अब शादी से मुकरा ,

The Haryana

प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!