The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

बाढ़ के बाद अब सुधरने लगे हालात:घग्गर का जलस्तर आधा फुट घटा; पटियाला रोड आवागमन के लिए खोला गया

हरियाणा के कैथल में चौथे दिन भी घग्गर नदी का जलस्तर कम हुआ है। अब यहां पर जलस्तर आधा फीट और घट कर 23.6 पर पहुंच गया हैं। वहीं, अब 5 दिन बाद पटियाला जाने वाला रास्ते भी खुल गया है। जल्द ही इस रास्ते पर पंजाब जाने वाली बसों को भी शुरू किया जाएगा।

बता दें कि जिला का पंजाब से पूरी तरह से संपर्क टूटा था। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समय न लोग पंजाब से आ पा रहे थे और न ही पंजाब जा पा रहे थे। डीसी जगदीश शर्मा के आदेशों पर रविवार रात के समय टटियाणा के पास टूटी सडक़ को दुरुस्त करना शुरू किया था इसे सोमवार दोपहर तक पूरा किया गया है। अब यहां से वाहन पटियाला की तरफ आ-जा सकते हैं।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। डीसी ने बताया कि प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग अपनी सेवाएं दे रहा है। वहीं, आपदा की इस घड़ी में सेना के जवानों तथा एनडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र में बढ़चढ़ कर लोगों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ राहत कार्यों में पूरा साथ दिया। इससे लोगों को बहुत राहत मिली। क्षेत्र वासियों की ओर से जिला प्रशासन का आभार जताया जा रहा है।

Related posts

नरवाना MLA सुरजाखेड़ा ने पार्टी और विधायक पद से दिया इस्तीफा:भाजपा की टिकट से लड़ सकते हैं चुनाव, एक और छोड़ सकते हैं पार्टी

The Haryana

ई-सम्मन ऐप तैयार, जल्द होगा लॉन्च: चंडीगढ़ में मोबाइल पर मिलेंगे कोर्ट के सम्मन:लोग नहीं बना पाएंगे बहाने

The Haryana

पानी में डूबने से हुई विवाहिता की मौत- पीहर पक्ष बोला- ससुराल वालों ने दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, पुलिस जुटी जांच में

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!