The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़हरियाणा

अंबाला में 25 अक्तूबर से होगी अग्निवीर भर्ती रैली, छह जिलों के युवा ले सकेंगे भाग

रियाणा में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अंबाला में एक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली 25 अक्तूबर से 11 नवंबर तक सेना भर्ती मुख्यालय और अंबाला कैंट के खरगा स्टेडियम में होगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छह जिलों अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पंचकुला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा इस रैली में भाग ले सकेंगे। भर्ती निदेशक कर्नल बी एस बिष्ट ने बयान में कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी) और अग्निवीर ट्रेड्समैन, भर्ती निदेशक के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भर्ती नियमों के अनुसार सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारियों के पुत्रों और सैनिक वीर नारियों को ऊंचाई, वजन और छाती में छूट दी जाएगी और परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन के विजेताओं को बोनस अंक भी दिए जाएंगे।

Related posts

कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट लिखा- थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ जिंदगी, तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा

The Haryana

रोहतक में 4 दोस्तों ने मिलकर युवक को गली में पीटा, शोर सुनकर आए परिजन तो निकाल लिया तमंचा

The Haryana

झज्जर में नाके पर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग ,पीछा करने पर किए कई राउंड फायर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!