The Haryana
All Newsकैथल समाचारचंडीगढ़राजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती के लिए सभी नागरिकों को मतदान के प्रति किया जागरूक

( गगन थिंद ) एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने  लघु सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने सबोधन में  उन्होंने कहा कि इस दिन यानी 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों विशेषकर युवाओं को मतदान के अधिकार और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक करना है। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत के अधिकार का बिना किसी डर, भय व लालच के उपयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें सभी को वोट डालने का अधिकार है। पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। चुनाव में एक-एक मत बहुत कीमती होता है। एक वोट से किसी की हार और किसी की जीत हो सकती है। मतदाताओं को अपने आप पर गर्व महसूस करना चाहिए कि हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, एसडीएम कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष, कानूनगो राजकुमार, सहायक सोनिया, जूनियर प्रोग्रामर राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने  दिलाई शपथ

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बच्चों ने मतदान से जुड़े सवाल पूछे

एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े कई सवाल पूछे। जिनका कई बच्चों ने सटीक जवाब भी दिया। एडीसी ने मतदान  के दौरान प्रयोग होने वाली स्याही के निर्माण को लेकर भी सवाल पूछा। साथ ही देश में पहले चुनाव सहित चुनावी प्रक्रिया के संबंध में चलाए गए स्वीप अभियान के बारे में जानकारी दी।

 

कालेज स्तर पर इन बच्चों को किया पुरस्कृत

कॉलेज स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में आईजी कॉलेज से सीमा, रवीना व कोमल को प्रथम, चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड से महविश, अंजू व डोली द्वितीय और आरकेएसडी कॉलेज से ज्योति सैनी, विधि व कॉलेज को तृतीय रहने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से कॉलेज स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में आईजी कॉलेज से मुस्कान प्रथम, चौधरी चरण सिंह कन्या महाविद्यालय फतेहपुर से छवि द्वितीय व इसी कॉलेज से जेसमिन तृतीय रहने पर पुरस्कृत की गईं। वहीं भाषण प्रतियोगिता में आईजी कॉलेज से शिवानी प्रथम, राजकीय कॉलेज राजौंद से ज्योति द्वितीय व चौधरी चरण सिंह कन्या महाविद्यालय फतेहपुर से स्वाति को तृतीय रहने पर सम्मानित किया गया।

बेस्ट सेल्फी विजेताओं को किया सम्मानित

 लोकसभा चुनाव में बेस्ट सेल्फी विजेता राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 से सक्षम प्रथम, आर्य पब्लिक स्कूल से आरव कंबोज द्वितीय व ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल से आरोही शर्मा को तृतीय रहने पर सम्मानित किया गया। इन सभी बच्चों को चुनाव आयोग की ओर से नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं  चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ में जेबीटी अध्यापक रसूलपुर से गुरनाम, खेड़ी शेरखां में तैनात जेबीटी अध्यापिका सुनीता, डब्ल्यूओ संजय दत्त व मुन्ना रेहड़ी से संजीव कुमार को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

करनाल में मजदूर की मौत:रसूलपुर कलां में खेत में पानी में मिला शव

The Haryana

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल हरियाणा के शूटर की कहानी:कत्ल केस में जेल गया, लॉरेंस गैंग से जुड़ा; दादी बोली-चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दो

The Haryana

कैथल में हुए सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण पर विवाद:राजपूत समाज ने चीका मे पुतला जलाकर प्रदर्शन; किया , बोले- दूसरों की मनमानी सहन नहीं करेंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!