( गगन थिंद ) पंचकूला सेक्टर-4 में किराये पर रहने वाली अंबाला की सुमन देवी के साथ वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 92 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। ठगों ने पहले उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और ज्यादा कमाई का लालच देकर धीरे-धीरे रकम इन्वेस्ट करवाते गए। जब सुमन को इन्वेस्ट कराई गई रकम वापस नहीं मिली तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। महिला ने साइबर क्राइम पंचकूला पुलिस थाना सेक्टर-20 में शिकायत दर्ज कराई है।
सोशल मीडिया के जरिए मिला झांसा
सुमन देवी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम के जरिए पैसे कमाने का मैसेज आया। उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां रोजाना ऑनलाइन टास्क और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। शुरुआत में सुमन ने एक हजार रुपए लगाए, जिसके बदले उसे 1600 रुपए लौटाए गए। इसके बाद उसने 7 हजार रुपए लगाए, जिसके बदले 8 हजार रुपए मिले।
बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाकर फंसा लिया
ठगों ने भरोसा जीतने के बाद सुमन से 20 हजार और फिर 60 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाए। इस तरह सुमन ने कुल 92 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। जब उसने अपनी रकम और मुनाफा वापस मांगना शुरू किया, तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया। सुमन की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब ठगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।