हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान नशा मुक्त भारत पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिले में इस अभियान के सफल आयोजन के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल ने सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। गुरुवार को थाना सदर एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम ने अम्बेडकर कॉलेज व गांव-गांव जाकर नशे के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है।