हरियाणा के सोनीपत में भटगांव डूंगरान की महिला सरपंच प्रियंका के ससुर को कुछ लोगों ने गाड़ी से कुचल कर मारने का प्रयास किया और जाति सूचक गालियां दी। विवाद अवैध तरीके से पंचायती जमीन से मिट्टी उठाने का है। पुलिस ने 2 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिट्टी उठाने से रोकने पर विवाद हुआ
भटगांव डूंगरान गांव के कर्ण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसकी पुत्रवधु प्रियंका हाल समय पर ग्राम पंचायत सरपंच है। गांव का सुनील उर्फ ढिल्लू ग्राम की पंचायती भूमि से अवैध तरीके से मिट्टी उठा रहा था। इस पर सरपंच ने उसे मिटट्टी उठाने से रोका। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसको लेकर सरपंच की ओर से एक शिकायत खनन विभाग को दी गई। इसके बाद विभाग का कर्मचारी गांव में मौका निरीक्षण करने आए।
27 जुलाई को दी गई थी शिकायत
कर्ण सिंह ने बताया कि वह कर्मचारियों के साथ सुनील उर्फ ढिल्लू के पास गया उसने जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया और धमकी दी कि वह मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को देख लेगा। इसके बाद मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा हो गया। इसको लेकर उसने 27 जुलाई को एक थाना सदर में एक शिकायत भी दी थी।
गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया
उसने बताया कि आरोपी को पुलिस में शिकायत देने का पता चला तो 30 जुलाई को सुनील उर्फ ढिल्लू काले रंग की स्कार्पियो में आया। गाड़ी को गांव का सचिन चला रहा था। उस समय वह घूमने-फिरने के लिए सचिवालय के साथ मेन सड़क से जा रहा था। दोनों ने गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए उसकी तरफ दौड़ा दी। वह हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया। गाड़ी उसे कुचलने ही वाली थी कि उसने एक तरफ पलटा खा कर अपनी जान बचाई।
सरपंच के परिवार पर भी बढ़ा खतरा
इसके बाद उसने सचिन व सुनील उर्फ ढिल्लू से बात की और ऐसा न करने के लिए कहा। उसका आरोप है कि दोनों ने फिर से उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। उसने कहा कि इसके बाद से उसके परिवार की जान-माल का खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। अब मेरा व मेरे परिवार के सदस्यों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियो पर केस दर्ज कर लिया है
थाना सदर पुलिस ने कर्ण सिंह की शिकायत पर सचिन व सुनील उर्फ ढिल्लू के खिलाफ धारा-506 IPC और 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)v(a) SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।