कैथल . अनामिका ने बताया की जे. आर. एफ. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उसने बहुत मेहनत की। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों को देते हुए कहा कि उन्होंने परीक्षा से सम्बंधित उसके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया और परीक्षा की बारीकियों को बताया । टीचर्स ने नोट्स बनाने से सम्बंधित जानकारियां दी, जिन पर अमल कर वह परीक्षा में सफल हो पाई ।
महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय
कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू ने बताया कि अनामिका ने गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिस्सार में पी. एच. डी. में दाखिला ले लिया है। जो महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने इस अवसर पर छात्रा को एक पौधा प्रदान किया और कहा कि पौधे की तरह वह भी जीवन में सफलता की बुलंदियों को चूमे।
इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कृतिका ने कहा कि यदि विद्यार्थी मेहनत और लगन से पढ़े तो सफलता की सीढी उनके पग चूमेगी और अनामिका की सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी ।