The Haryana
All Newsचंडीगढ़नौकरियांराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

आंगनवाड़ी वर्कर्स को पंचकूला पहुंचने से पहले बरवाला के पास पुलिस ने रोका; वर्करों ने लगाया जाम, पुलिस के उठाने पर धक्का मुक्की

हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स आज विधानसभा का घेराव करने का ऐलना किया। पंचकूला के बरवाला ब्लॉक के पास जलोली टोल प्लाजा के पास पुलिस ने आंगनवाड़ी वर्कर को रोक लिया। इसके बाद कई घंटों आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जाम लगया। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और खींचा तानी भी हुई। पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने का प्रयास किया गया और कई प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

बतां दे कि हरियाणा में 8 दिसंबर 2021 से आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की हड़ताल जारी है। 85 दिन से हड़ताल व आंदोलन जारी है। हरियाणा सरकार मांगो का समाधान नहीं कर रही है। बल्कि वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवाएं समाप्त कर रही है और झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। अपनी मांगो को हल करवाने के लिए प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र के अवसर पर विधान सभा कूच करना था। लेकिन पुलिस ने उन्हें पंचकूला आने से पहले ही रोक दिया जिसके बाद आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया।

दोपहर को करना था विधानसभा कूच

पंचकूला के यामनिक पार्क से प्रदर्शन शुरू होगा और विधानसभा तक पहुंचेगा। सभी बाधाओं को पार करते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स 1 से 2 बजे के बीच विधानसभा कूच करना था।कमेटी की नेता शुकंतला देवी, कृष्णा देवी, आंगनवाड़ी फेडरेशन (आईफा) की अध्यक्ष उषा रानी, सीटू राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु का कहना है कि आंगनवाड़ी कर्मी सरकार द्वारा मार्च 2018 में स्वीकृत मांगों समेत 10 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर को 1500 एवं हेल्पर्स को 750 रुपए प्रति माह देने की घोषणा को लागू करवाने के लिए आंदोलनरत हैं। संगठन नेताओं ने कहा कि सरकार मांगों को लागू करने की बजाए दमन के रास्ते पर उतारू है। वर्कर्स की सेवाएं बर्खास्त की जा रही हैं। उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। आज विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली रैली न हो, इसके लिए अलग हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं।

Related posts

दोस्त निकला गद्दार , दोस्त ही स्कूटी और मोबाइल फोन चोरी करके हो गया फरार

The Haryana

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव मार्च में होंगे, 8 फरवरी के बाद जारी होगा चुनाव शेड्यूल

The Haryana

भाजपा नेताओं ने शहर में निकाला रोड शो, लीला राम के सारथी बनें नवीन जिंदल, अशोक तंवर ने भी की लीला के लिए वोट की अपील

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!