The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

अनिल विज ने बुलाई मीटिंग, सारे अधिकारी नहीं आए, नाराज होकर बोले- ऑफिसर्स, प्लीज लीव द रूम

( गगन थिंद ) अंबाला कैंट से 7वीं बार के विधायक अनिल विज मंत्री बनते ही एक्शन में नजर आए। गुरूवार को  एक मीटिंग में कुछ बड़े अफसरों की गैरमौजूदगी से वे इतने नाराज हो गए कि उन्होंने सभी अफसरों को मीटिंग रूम से बाहर जाने के लिए तक कह दिया।

शपथग्रहण के बाद अनिल विज ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। हालांकि जब वे शाम के वक्त अंबाला कैंट पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे अफसरों से मीटिंग करने के लिए पहुंचे। मगर, इस मीटिंग में एडीसी और एसडीएम के अलावा कुछ ही अफसर पहुंचे थे। इस पर विज ने सख्त लहजे में पूछा कि बाकी के अफसर कहां हैं?। विज का ये रूप देख अफसर भी एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। मीटिंग में एडीसी अपराजिता और एसडीएम सतिंदर सिवाच भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने कुछ दलीलें देने की कोशिश की लेकिन विज उससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें भी बाहर जाने को कह दिया।

कम अफसर देख विज ने पूछा- बाकी डिपार्टमेंट कहां है?

अनिल विज मीटिंग हॉल में आए इस दौरान उनके बगल में एडीसी अपराजिता बैठीं थी। अपने आगे बैठे अधिकारियों की तरफ मुस्कुराते हुए सबसे पहले विज ने अधिकारियों का हाल चाल पूछा। तभी उन्होंने एक नजर से पूरे हॉल में बैठे अधिकारियों को देखा और अपने बगल में बैठे अधिकारियों से कहा कि बाकी का डिपार्टमेंट कहां है? कहीं नजर नहीं आ रहा। विज का ये सवाल सुनते ही उनके बगल में बैठी एडीसी भी अपने बगल में बैठे दूसरे अधिकारी से गुपचुप कुछ बात करने लगीं और वो आगे बैठे अन्य अफसरों की तरफ देखने लगीं। इस दौरान एडीसी ने विज को समझाने का प्रयास किया की सभी लोग यहां पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर एसडीएम हैं, डीसीपी हैं और मैं खुद भी हूं। साथ ही उन्होंने कहा – सेक्रेटरी से सारे लोगों को मैसेज किया है सर, कमेटी के ऑफिसर भी यहां पर हैं।

विज बोले- क्या मुझे यहां सड़क बनवानी है?

एडीसी का जवाब सुन विज ने कहा- कमेटी का क्या मतलब डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसर होने चाहिए। उन्होंने कहा- कमेटी के लोगों से मैंने क्या करना है? मैंने यहां सड़क बनवानी है? अरे ये चीजें रॉन्ग हैं…नहीं नहीं। आप जाओ बॉस.. दिस इस रॉन्ग.. नौ नौ वेरी रॉन्ग.. मैं कोई पहली बार मंत्री बना हूं? विज की ये बातें सुन एडीसी ने कहा कि वो इस बात का ध्यान रखेंगी।

​​​​​​​विज बोले- ऑफिसर्स, प्लीज लीव द रूम

तभी एक सिपाही अनिल विज के पास आया और उनसे कुछ कहने लगा। जिसके जवाब में विज ने फिर पूछा- बाकी ऑफिसर कहां हैं? इतने डिपार्टमेंट हैं, कहां हैं बाकी? प्रायर इन्फॉर्मेशन थी, इन्फॉर्मेशन हमने 2 बजे दे दी थी, 6 बज गए हैं। चार घंटे में ऑफिसर्स नहीं पहुंच सकते हैं? फिर उन्होंने गुस्से में कहा- कैंसिल, आप लोग जाओ बॉस, फिर देखेंगे। ऑफिसर्स प्लीज लीव द रूम। विज के ऐसा कहते ही एडीसी वहां से उठ गईं। उन्होंने कहा कि हम बाहर हैं। तो फिर विज ने कहा- हां.. हम अपनी कर लेंगे।

‘किसकी नालायकी है ये पता लगाएंगे

अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा और पूछा जाएगा कि वे बैठक में क्यों नहीं आए। अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी। विज ने कहा कि वो चाहते थे कि अधिकारी मौजूद रहे, ताकि काम पर बात हो सके। शासन और प्रशासन को मिलकर ही विकास का पहिया चलाना होता है। इस मामले पर बात करते हुए विज ने कहा कि जब भी कोई कैबिनेट मिनिस्टर किस जिले में पहली बार जाता है तो जिले के अधिकारी हमेशा मिलने आते हैं हमेशा बैठक होती है। अब यहां पर कल किसने चूक की है किसकी नालायकी है, ये पता लगाएंगे।

‘हम जनता की नब्ज पहचानते हैं’

विज ने कहा, आजादी के बाद से आज तक जो भी सरकारें बनी हैं वो एक दूसरे के नकारात्मक कामों को उजागर करके ही बनीं और पहली बार कोई सरकार काम के आधार पर बनी है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि आगे भी हमने काम करना है। इस दौरान विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चुनाव के दौरान जनता की नब्ज को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि वो क्या डॉक्टर है, जो जनता की नब्ज न पहचान सके। उसे तो अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए।

 

Related posts

हरियाणा में वोटिंग से पहले वोटर गाइड:कैसे जानें बूथ पर कितनी लंबी लाइन, वोटर कार्ड नहीं तो कैसे डालें वोट, इस बार क्या-क्या नया?

The Haryana

किसान आंदोलन के 200 दिन, शंभू बॉर्डर पर सरकार पर बरसी विनेश फोगाट, चुनाव लड़ने पर भी दिया बयान

The Haryana

EX चीफ एमई सुजान सिंह; 101 साल के हुए स्पेशल अवॉर्ड, 50 हजार रुपये का चेक सहित अन्य चीजों से सम्मानित

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!