The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

अनीता ढुल के चुनावी अभियान को मिल रही गति, कई गांवों में की वोट की अपील, गांवों के विकास और लोगों के हितों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी : अनीता ढुल

कलायत : हलके से पंचायती उम्मीदवार अनीता ढुल बढसिकरी ने आज अपनी चुनावी मुहिम को और तेज कर दिया। उन्होंने सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला कलायत में बूथ वर्करों की बैठक ली, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जमीनी स्तर पर मजबूत रणनीति बनाने पर जोर दिया। इसके बाद, अनीता ढुल बढसिकरी ने गांव रोहेड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए अपनी प्राथमिकताएं सांझा की। उन्होंने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि विकास और पारदर्शिता के लिए उन्हें समर्थन दें और उनके चुनाव चिन्ह कांच का गिलास पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। इसके बाद अनीता ढुल बढसिकरी ने किठाना, गुलियाना, सोंगरी, तारागढ़, कसान और बालू गांवों में जाकर हल्कावासियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और वोट की अपील की। इन गांवों में उन्हें जनता से भरपूर समर्थन मिलता नजर आया, और लोगों ने उनके अनुभव और समर्पण की सराहना की। अनीता ढुल बढसिकरी ने हर जगह लोगों को आश्वस्त किया कि वह गांवों के विकास और लोगों के हितों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ उनके अकेले का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की भलाई के लिए है। अनीता ने कहा कि मुझे आपका साथ चाहिए ताकि हम सब मिलकर हल्के को आगे बढ़ा सकें। जनता से मिल रहे इस व्यापक समर्थन से अनीता ढुल की चुनावी स्थिति और भी मजबूत होती दिख रही है।

अग्रवाल धर्मशाला कलायत में बूथ वर्करों की बैठक में अनीता ढुल के आने से पहले ही माहौल जोश से भर गया था, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। अनीता ढुल का गांव रोहेड़ा में कार्यक्रम के दौरान फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें गर्मजोशी से अपनाया। गांवों में अनीता ढुल को मिले समर्थन ने माहौल को एकतरफा बना दिया। हर जगह सिर्फ अनीता के नाम के नारे गूंज रहे थे और उन्हें चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में “कांच का गिलास” चुनाव चिन्ह को लेकर भारी जागरूकता फैलाई गई, और लोगों ने इसे समर्थन का प्रतीक माना। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भारी संख्या में शिरकत की और अनीता ढुल को अपना समर्थन जताया। महिलाओं ने उन्हें भविष्य की नेता के रूप में देखा। बूथ वर्करों की बैठक में अनीता ढुल ने जो निर्देश दिए, उसके बाद सभी वर्करों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। वे पूरी तत्परता से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। अनीता ढुल ने गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद किया। उनके स्पष्ट और सरल भाषा में बात करने से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान उनसे होता दिखा। किठाना, गुलियाना, सोंगरी, और अन्य गांवों में अनीता को सभी वर्गों से समर्थन मिला। हर गांव में उन्हें 36 बिरादरी ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। अपने हर भाषण में अनीता ने जनता के विकास और पारदर्शी शासन के लिए अपने संकल्प को दोहराया, जिससे जनता का विश्वास उन पर और मजबूत हो गया। अनीता ढुल की सभा में लोगों का उमड़ा जनसमूह और उनके समर्थन में लगे नारे इस बात का संकेत थे कि कलायत हलके में चुनाव का माहौल अनीता के पक्ष में पूरी तरह से बन चुका है।

Related posts

कैथल में 3 बजे तक 50.58% वोटिंग:पुंडरी में 51.70% मतदान; दो उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

The Haryana

करनाल-पटियाला हाईवे के बीच खींचतान के चलते दो विभागो ने बदहाली पर आंसू बहाऐ

The Haryana

योगेश अब कजाखस्तान में होना वाली प्रतियोगिता मे अपने पंच का दम दिखाएगा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!