( गगन थिंद ) हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में जननायक जनता पार्टी को एक झटका लगा है। जननायक जनता पार्टी के पूर्व हलका प्रधान प्रताप लाठर ने जजपा को छोड़कर इनेलो पार्टी को जॉइन कर लिया है। जुलाना से इनेलो प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र लाठर के नेतृत्व में प्रताप लाठर ने इनेलो पार्टी का दामन थाम लिया।
इस मौके पर प्रताप लाठर ने कहा कि वह संगठन को बढ़ाने के लिए पुरजोर मेहनत करेंगे। इनेलो प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र लाठर ने कहा कि पार्टी में प्रताप लाठर को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। प्रताप लाठर ने 2004 में इनेलो की टिकट पर जुलाना से विधानसभा चुनाव लड़ा था।