कैथल, 10 फरवरी ( )उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति योजना के लिए 10 मार्च 2022 तक ने पात्र विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ए व डी) तथा अन्य समुदायों के ऐसे छात्र, जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है, वे अपना ऑनलाइन आवेदन सरल पोर्टल हरियाणा एससीबीसी डॉट जीओवी डॉट इन (www.harayanascbc.gov.in) पर कर सकते है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र (यदि पिता का देहांत हो चुका है तो तहसीलदार द्वारा सत्यापित माता का आय प्रमाण पत्र तथा पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र), जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, सत्यापित फोटो, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड सहित विद्यार्थी के बैंक खाता की कॉपी, अगली कक्षा का पहचान पत्र, दसवीं-बारहवीं, स्नातक की मार्कशीट, स्कूल/कॉलेज मान्यता संख्या तथा स्कूल/कॉलेज कोड के अलावा अन्य किसी विभाग में छात्रवृति के लिए आवेदन न करने का शपथ पत्र संलग्न करना होगा।