( गगन थिंद ) हिसार में सुरेवाला चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। कोहरे में हादसे के कारण 2 लोगों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन जाग गया है। 5 जनवरी को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, कि सुरेवाला चौक पर अंधेरा रहता है। जिसके कारण हादसे होते है।
नगरपालिका प्रशासन द्वारा पिछले 1 साल से 3 मीटर ऊंचे पोल पर बड़ी लाइट लगाने के लिए टेंडर लगाया हुआ था, और 6 महीने से नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास पत्र लिखकर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था। लेकिन अब तक इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था।
5 जनवरी को मामला उठने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी हरकत में आ गया। वहीं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से इस बारे में बात की। इसके बाद 6 जनवरी को अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करके आज ही नगरपालिका प्रशासन को 3 मीटर ऊंचा पोल लगाकर बड़ी लाइट लगाने की अनापत्ति प्रमाण पत्र भेज दिया है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से लिखा गया पत्र…
इसी चौक पर मिलते हैं स्टेट और नेशनल हाईवे
बता दें कि हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सूरेवाला चौक के ऊपर एक बड़ा गोल चक्कर बनाया गया है। सुरेवाला चौक से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर चलने वाले वाहन गुजरते हैं। जिस कारण यहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन सुरेवाला चौक पर बनाए गए गोल चक्कर के बीच कोई बड़ी लाइट नहीं लगाई गई।
इस कारण जो वाहन ड्राइवर रोड से आते हुए और यहां से गुजरते हैं तो धुंध और अंधेरे में ये गोल चक्कर दिखाई नहीं देता। जिस कारण सीधा चौक से वाहन टकरा जाते हैं और बड़ा हादसा हो जाता है। कई बार यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर कई लोगों को अपनी जान भी करवानी पड़ी है।
क्षेत्र के लोगों की काफी समय से मांग चली आ रही थी कि सुरेवाला चौक पर बने गोल चक्कर के अंदर एक बड़ी लाइट लगाई जाए। ताकि दूर से ही वाहन चालकों को अंधेरे और धुंध के समय में यह दिखाई दे और हादसों से बचा जा सके।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने रोके रखा अनापत्ति प्रमाण पत्र
नगरपालिका के सचिव संदीप गर्ग ने बताया था कि सुरेवाला चौक पर हो रहे लगातार सड़क हादसों को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र में होने के चलते यहां बने चौक के बीच एक तीन मीटर ऊंचे पोल पर एक 30 वाट की एलइडी लाइट लगाने के लिए जनवरी 2024 में टेंडर लगाया गया था।
इस चौराहे के गोल चक्कर के बीच यह बड़ी लाइट लगाने के लिए 3 लाख 45 हजार रुपए का टेंडर ठेकेदार को दिया गया था। पोल और बड़ी लाइट लगाने का यह कार्य 21 जनवरी 2024 से शुरू होकर अगस्त 2024 तक पूरा किया जाना था। कार्य शुरू करने से पहले नगरपालिका प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी को एक लेटर लिखकर नेशनल हाईवे 30 से सुरेवाला चौक पर बड़ी लाइट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया था।
लगभग 6 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी नेशनल हाई अथॉरिटी द्वारा अभी तक भी बड़ी लाइट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। जिस कारण यहां पर बड़ी लाइट लगाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
4 जनवरी को हादसे में 2 लोगों की हुई थी मौत
4 जनवरी को सुरेवाला चौक पर धुंध के चलते एक गाड़ी चौक से टकरा गई और उसके बाद धुंध के कारण ही एक ट्रक नियंत्रित होकर कार के ऊपर आकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी उकलाना नगरपालिका प्रशासन को इस चौक के बीच 3 मीटर ऊंची बड़ी लाइट लगाने की अनुमति दी होती, तो शायद धुंध में गाड़ी ड्राइवरों को गोल चक्कर दिखाई देता और इस हादसे में उन लोगों की जान नहीं जाती।