The Haryana
करनाल समाचारनई दिल्लीवायरलहरियाणा

करनाल में एरिया मैनेजर किया सुसाइड:बड़ी कंपनी में काम करता था युवक, काम के प्रेशर की बात आई सामने

(गौरव धीमान) हरियाणा के करनाल में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक एक कंपनी में काम किया करता था। युवक काफी हंसमुख था। किसी को भी यकीन नहीं था कि युवक ऐसा कदम उठा सकता है। आज घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 31 वर्षीय कर्ण के रूप में हुई है। कर्ण वर्मा करनाल की सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी में दूसरे फ्लोर पर अपनी मां के साथ रहता था। मंगलवार को उसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। जब उसकी मां सपना कमरे के अंदर पहुंची तो बेटे को लटका देख सुध बुध खो बैठी। बेटे को देख मां की चीखे निकल आई। जिसे सुनकर आसपास के लोग दूसरे फ्लोर पर पहुंचे तो कर्ण के सुसाइड की खबर से हैरान रह गए।

क्रॉम्पटन कंपनी में था एरिया मैनेजर

मृतक की मां सपना ने बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले है। बचपन में ही कर्ण के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद मैंने ने अपने बेटे को पाल पोष कर बढ़ा किया। अब करीब 3 माह पहले ही वह कंपनी ने उसके बेटे कर्ण का ट्रांसफर करनाल में कर दिया। वह क्रॉम्पटन ​​कंपनी में सेल्स एरिया मैनेजर के पर तैनात था। उस पर काम का बहुत प्रेशर था, जिसके चलते वह काफी परेशान रहता था। अक्सर व कंपनी के प्रेशर के काम को लेकर मुझे व आसपास के लोगों को बताता था।

मां बना रही थी कढ़ी पकोड़ा

​​​​​​​मृतक की मां सपना ने बताया कि आज सुबह 9 बजे कर्ण बाहर का चक्कर लगाकर वापस घर आ गया था। उस वक्त मैं कढ़ी के लिए पकौड़े बना रही थी। कर्ण ने आकर पहले पानी पिया। कर्ण प्याज के पकौड़े खाता था, और मैं उससे पूछने के लिए जा ही रही थी कि वह प्याज के पकौड़े खा लेगा या नहीं, इस दौरान सोसाइटी में नीचे रहने वाली पड़ोसन आ गई, उसने कहा कि आंटी मेरे सिर में दर्द है, मुझे कोई गोली दे दो। मैने उसको गोली दी और मैं कर्ण के कमरे की तरफ चली गई। दरवाजा बंद था, मैंने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खोला। मैं पिछले दरवाजे से अंदर गई, तो कर्ण पंखे से लटका हुआ था।

16 अक्टूबर को था बर्थडे

मृतक की मां सपना ने बताया कि कर्ण का कल यानी 16 अक्टूबर को जन्मदिन था और जन्मदिन से पहले ही उसने ऐसा कदम उठा लिया। पड़ोसी धर्मेंद्र और सुनील ने बताया कि कर्ण बताता था कि काम का बहुत प्रेशर है। जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। जब भी किसी का बर्थडे होता है तो सोसाइटी वाले मिलकर बर्थडे मनाते है, और कर्ण के जन्मदिन की पार्टी को लेकर भी खुशी का माहौल था, लेकिन यह माहौल गम में बदल गया। मां ने बताया कि जब कर्ण छोटा था तो उसके पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही उसने अपने बच्चों को पाला।

पुलिस जुटी जांच में

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि युवक कर्ण ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों हवाले कर दिया।

Related posts

सफाई टेंडर खुलने का मामले पर सीनियर डिप्टी मेयर बोले; 1.60 करोड़ के टेंडर को भ्रष्ट नेताओं की शह पर 3.54 करोड़ में दिया

The Haryana

2017 में नियुक्त 1259 जेबीटी टीचर की नियुक्ति को दिया अवैध करार, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

The Haryana

स्काउट एंड गाइड शिविर में महिला से चार व्यक्तियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!