कैथल, 30 मार्च ( ) गेहूं खरीद के सीजन के दृष्टिगत खरीद कार्य को समूचित करने हेतू डीसी प्रदीप दहिया ने जहां प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, वहीं मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन का हर तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीसी ने कहा कि गेहूं खरीद सीजन में आढ़तियों व किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
डीसी प्रदीप दहिया ने इस मौके पर खरीद एजैंसियों को सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से गेहूं उठान का कार्य पूरे तालमेल के साथ समयबद्ध करवाना सुनिश्चित करें। मंडियों में प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटियां लगाई जाएंगी। अगर किसी स्थान पर कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण तुरंत कर दिया जाएगा। इस मौके पर पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के संज्ञान में खरीद को लेकर सुझाव भी दिए। इस मौके पर एसडीएम गुहला नवीन कुमार, सीटीएम गुलजार अहमद, सुरेश कुमार, अश्वनी शौरेवाला, अमरेंद्र खारा, देशराज, श्याम बहादुर, विनोद जैन, श्याम लाल, जय किशन, रमेश कुमार, विनोद बंसल, मास्टर ईश्वर चंद आदि मौजूद रहे।