The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

जम्मू जाएंगे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सांबा के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस चौकियों पर रात के समय सेना तैनात

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू जाएंगे। यहां सेना के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। वहीं, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और भीतरी इलाकों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। सेना प्रमुख बनने के बाद उपेंद्र द्विवेदी का आज दूसरी बार जम्मू आ रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक, सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों और पुलिस मुख्यालय जम्मू के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख का दौरा जम्मू क्षेत्र में हाल की आतंकी घटनाओं और विदेशी आतंकवादियों की घुसपैठ पर केंद्रित होगा।

जम्मू संभाग में अचानक आतंकी हमलों में आई तेजी के बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ और पुलिस चौकियों को निशाना बनाए जाने के इनपुट मिले हैं। इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों को सतर्क करने के साथ ही सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। सांबा के बॉर्डर इलाकों में स्थित पुलिस चौकियों पर पहली बार रात में सेना मौजूद रह रही है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से कोई बोलने को तैयार नहीं है। इससे पहले कठुआ जिले के पर्वतीय इलाकों के 80 किलोमीटर के दायरे में सेना तैनात की जा चुकी है।
भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी आईबी पर एंटी टनल तलाशी अभियान में शामिल हो रहे हैं। पुलिस भी नदी नालों के आसपास व घुसपैठ के पुराने मार्गों को पूरी तरह से खंगाल रही है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिली थी कि सांबा व हीरानगर की भारत पाक सीमा से घुसपैठ हो सकती है, जिसको लेकर सेना,बीएसएफ व पुलिस को अलर्ट किया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि डोडा व राजोरी में 40 से अधिक आतंकी मौजूद हैं। बीएसएफ के एक अधिकारी का कहना था कि भारत पाक सीमा से घुसपैठ करना आसान नहीं है। उनके जवान चौबीस घंटे सतर्क हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन भी एंटी टनल अभियान जारी रहा।

लखनपुर में जांच के बाद ही मिल रहा प्रवेश
उधर, कठुआ में हाई अलर्ट के बाद पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। लखनपुर में पुलिस के जवान हर आने वाले वाहन की गहनता से जांच कर रहे हैं और बसों व कारों से आने वालों के सामान की भी जांच की जा रही है। चेक पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हर वाहन की तस्वीर कैद हो रही है और उसके बाद पुलिस व सुरक्षाबल के जवान गाड़ियों की जांच कर रहे हैं।

Related posts

नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन

The Haryana

आदित्य सुरजेवाला क़ो मिली कैथल में बहुत बड़ी मजबूती, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मदान सहित समर्थकों ने सुरजेवाला क़ो समर्थन देने का फैसला

The Haryana

शहर में बढ़े हुए कलेक्टर रेटों को लेकर विधायक मिले डीसी से-जल्द ही होगा समस्या का समाधान : विधायक लीला राम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!