हरियाणा के रोहतक जिले में एसटीएफ ने 19 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी 19 साल पहले अपने गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी थी। कोर्ट द्वारा आरोपी को भगौड़ा भी घोषित किया जा चुका था।
जेल से पैरोल पर गया, पर वापस नहीं आया
गांव बहुअकबरपुर में रणबीर उर्फ बिल्लू ने 1999 में अपने परिवार के सदस्यों संग मिलकर गांव के ही धर्मवीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में कोर्ट से आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और जेल भेजा गया। 2002 में उसे चार सप्ताह की पैरोल दी गई।
लेकिन आरोपी समय पूरा होने के बाद भी जेल लौटकर नहीं आया। आरोपी की काफी तलाश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। 2006 में उसे कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित कर दिया गया। आरोपी रणबीर पैरोल के बाद फरार होने के बाद सोनीपत के गांव गन्नौर में रह रहा था।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।