हरियाणा के रोहतक जिला के कलानौर एरिया में खुलेआम हेरोइन बेच रहे एक युवक को काबू किया गया है। जिसके पास से पुलिस को 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तो उसे पीछा करके पकड़ लिया। आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
कलानौर पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI दीनबंधु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गांव मोखरा हाल कलानौर निवासी अमित कलानौर के बालाजी मंदिर के सामने हेरोइन बेच रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक युवक मिला। जो पुलिस को देखकर भागने लगगा। पुलिस टीम ने युवक को पीछा करके काबू किया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान अमित निवासी गांव मोखरा हाल सांसी बस्ती जिंदरान रोड़ कलानौर के रूप में हुई।
आरोपी के पास हेरोइन होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी यूएचबीवीएनएल के एसडीओ को बुलाया गया। एसडीओ के सामने आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब में एक पॉलीथिन मिला, जिसकी जांच करने पर उसमें हेरोइन थी। जिसका वजन 12 ग्राम पाया गया।
पहले भी हो चुका गिरफ्तार
जांच अधिकारी दीनबंधु ने बताया कि आरोपी अमित पहले भी एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हो चुका है। काफी दिनों से नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहा है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।