हरियाणा के पानीपत जिले के सिविल अस्पताल में एक आशावर्कर महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया। आशावर्कर ने आरोपी को पकड़ने के लिए शोर किया। इसके बाद वहां खड़े स्थानीय लोगों ने कुछ दूरी पर भागकर उसे काबू कर लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई कर शुरू कर दी है।
पानीपत का ही रहने वाला है आरोपी
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में मंजीत कौशिक ने बताया कि वह मूल रूप से गांव थिराना मतलौडा की रहने वाली है। हाल में वह खन्ना रोड पर किराए के मकान में रहती है। वह पेशे से आशा वर्कर है। 11 अप्रैल की शाम करीब 4:15 बजे वह किसी काम से सरकारी अस्पताल पानीपत आई थी।
जब वह अस्पताल की कैंटीन के पास खड़ी थी, तो इसी दौरान उसके पीछे से एक युवक भागता हुआ आया और आते ही उसने उसके गले पर हाथमार कर सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया। वह मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। महिला ने उसे पकड़ने के लिए मदद की आवाज लगाई।
इसी दौरान वहां खड़े स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सतबीर निवासी गांव रजापुर पानीपत के रुप में बताई। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।