The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबपॉजिटिव ख़बरमनोरंजनवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

आसिम रियाज को किया ‘KKK -14’ से बाहर, रोहित शेट्टी को आया आसिम रियाज पर गुस्सा, बोले -‘उठा के यहीं पटक दूंगा’, 

Asim Riaz was thrown out of 'KKK-14', Rohit Shetty got angry on Asim Riaz, said - 'I will pick him up and throw him here'

( गगन थिंद ) स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी आसिम रियाज के बीच एक बड़ा टकराव देखने को मिला. इस घटना ने शेट्टी को इस हद तक परेशान कर दिया कि वह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अंत में उन्होंने आसिम को शो से बाहर कर दिया. रोहित शेट्टी और आसिम रियाज के झगड़े का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह सब तब शुरू हुआ जब आसिम एक टास्क पूरा करने में असफल हो जात हैं. इसके बाद वह शो के मेकर्स पर जानबुझ कर ‘इम्पॉसिबल’ टास्क देने का आरोप लगाते हैं. हालांकि, रोहित शेट्टी ने आसिम के इस शक को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं. वहर उन्हें वीडियो सबूत दिखाया कि टास्क बहुत पॉसिबल था, लेकिन आसिम उनकी बात को इग्नोर कर उनसे बहस करने लगते हैं. ये सब देख रोहित शेट्टी अपना संयम खो देते हैं. रोहित आसिम पर गुस्सा करते हुए कहते हैं, ‘कल भी तूने बहुत बकवास की. सुन, मेरी बात सुन ले, वरना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा. मेरे साथ बदतमीजी मत करो. रोहित इस दौरान काफी गुस्मे में दिखाई देते हैं.

आसिम  ने अभिषेक कुमार पर लगाए आरोप
आगे स्थिति तब और बिगड़ गई जब पीछे हटने के बजाय, असीम रोहित शेट्टी की ओर बढ़ जाते हैं. इस बीच अभिषेक कुमार आसिम को रोकने की कोशिश करते हैं. हालांकि आसिम किसी की नहीं सुनते हैं. वह उनसे बहस करने लगते हैं. आसिम ने अभिषेक पर उनकी पॉपुलैरिटी से ईर्ष्या करने का आरोप लगाते हैं. इसके बाद वह आसिम कहते हैं कि वह खतरों के खिलाड़ी 14 के मेकर्स द्वारा उन्हें दिए जा रहे पैसे से तीन गुना कमाते हैं. मेरे पास इतना पैसा है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. मैं छह महीने के भीतर चार कारें बदलता हूं. क्या आपको लगता है कि मुझे उस पैसे की जरूरत है? यह उन फैंस के लिए है जिनके लिए मैं यहां था, इन हारे हुए लोगों के लिए नहीं. वह गुस्से में अभिषेक को लूजर कहते हैं. इस पर अभिषेक को गुस्सा आ जता है. इसके बाद आसिम जूते फेंकर अभिषेक पर टोंट करते हैं.

शो से बाहर हुए आसिम  रियाज
आसिम गुस्से में वहां से चले गए और फिर होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर निकालने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “मैंने 10 साल तक शो होस्ट किया है और 150-200 कंटेस्टेंट देखे हैं, लेकिन मैंने उनके जैसा कोई नहीं देखा. रोहित ने रियलिटी शो से आसिम के बाहर होने की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वह अब इस शो में आगे नहीं रह सकते. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह यंग बच्चा है और भगवान उसका भला करे.

Related posts

प्रदेश में प्ले स्कूलों में दिए जाएंगे अलमारी, मेज-कुर्सी: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय खरीद समिति ने दी मंजूरी

The Haryana

पंचायत-निकाय चुनाव एक साथ-मंत्री बबली बोले- 10 मई को शहरी इलेक्शन केस में सुनवाई

The Haryana

नारनौल में दुल्हन शादी से मना कर बॉयफ्रेंड संग फरार, वरलामा के वक्त किया मना, दुल्दूहन बोली दुल्हा दारू पिता हैं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!