The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीसरकारी योजनाएंहरियाणा

विधानसभा बजट सत्र ; 6 दिन के अवकाश के बाद 14 मार्च से शुरू होगी सदन की कार्यवाही; चर्चा के दौरान सरकार को घेरेगा विपक्ष

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 6 दिन के अवकाश के बाद 14 मार्च से शुरू हो रहा है। 14 मार्च से 16 मार्च तक प्रदेश के नए वित्तीय बजट पर चर्चा होगी। बजट को पढ़ने के लिए सभी विधायकों को 9 मार्च से 13 मार्च तक का समय दिया गया। क्योंकि विधायकों की यह मांग रहती थी कि बजट पेश होने के दिन वे उस पर व्यापक चर्चा नहीं कर पाते हैं।
हरियाणा के नए बजट में मनोहर लाल सरकार ने 1000 नई नर्सरियां खोलने की घोषणा की थी। साथ ही 10 वीं और 12वीं के छात्रों को टेबलेट देने की घोषणा की गई, परंतु यह घोषणा पिछले बजट सत्र में भी की गई थी। एसवाईएल के मुद्दे और 2 लाख 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज, किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा के दौरान सरकार को घेरेगा।
विधायकों की गठित कमेटी को देगी सुझाव
हरियाणा विधानसभा में सीएम मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 के लिए 1,77,255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा समितियों के माध्यम से लोकसभा की तर्ज पर पारित करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विषयों पर विधानसभा की 8 समितियों के गठन की घोषणा की।
विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा कमेटी-1 के अध्यक्ष, विधायक असीम गोयल कमेटी-2, विधायक गीता भुक्कल कमेटी-3, विधायक ईश्वर सिंह कमेटी-4, विधायक सीमा त्रिखा कमेटी-5, विधायक किरण चौधरी कमेटी-6, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा कमेटी-7 तथा विधायक अभय सिंह यादव कमेटी-8 के अध्यक्ष हैं।
यह कमेटियां बजट के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर 14 मार्च को अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगी। 14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा। 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21 और 22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। 22 मार्च को ही सत्रावसान होगा।

Related posts

हरियाणा सोशल मीडिया पत्रकारों के लिए जारी होंगी गाइडलाइन, विधानसभा कार्यालय ने पूंडरी विधायक को भेजा पत्र,

The Haryana

शख्‍स ने साली और बेटी को बीच सड़क पर मारी गोली- खुद को भी उड़ाया

The Haryana

आईटीआई विद्यार्थियों के लिए मार्कशीट या सर्टिफिकेट में करेक्शन कराने का अंतिम अवसर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!