(गौरव धीमान) डीसी द्वारा डीएफएससी निशांत राठी को धान सीजन के समय पर बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। डीसी डॉ विवेक भारती ने राठी को प्रशंसा पत्र भेजा गया है। प्रशंसा पत्र में लिखा है पुरे प्रदेश के राइस मिलर्स हड़ताल पर चले गए थे तब भी राठी काम करने को राजी थे जबकि सभी ने मना कर दिया था। ऐसे माहौल पर भी राठी ने मिलर्स के साथ मीटिंग कर उन्हें रजिस्ट्रेशन और मिलिंग के लिए तैयार किया।
रोल मॉडल बने मिलर निशांत राठी
जिसके चलते राठी प्रदेश में रोल मॉडल बन गए हैं। पिआर धान खरीद व उठान में कैथल इस सीजन पुरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा हैं। डीसी ने पत्र में लिखा कि डीएफएससी निशांत राठी ने मेहनत और ईमानदारी के साथ काम की प्रतिबद्धता दिखाई। जिसकी मैं सराहना करता हूं। इससे पहले भी अलग-अलग डीसी द्वारा कई बार डीएफएससी निशांत राठी को उनके काम की कुशलता को देखते सम्मानित किया है।
राठी ने अपने बारे में कहा कि
अपनी ड्यूटी और कर्म को पूरी शिद्दत के साथ निभाता हूं। जिसके परिणाम भी हमेशा सकारात्मक होते हैं। सरकार की तरफ से जो ड्यूटी लगाई जाती है, उसको हर हाल में पूरा करने का प्रयास रहता है। जिसमें सफल भी होता हूं। इसमें खरीद प्रक्रिया से जुड़ी हर कड़ी यानी पूरी टीम का भरपूर सहयोग मिलता है।