The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचारहरियाणा

बहादुरगढ़ में मॉल के बाहर 4 दोस्तों पर हमला फिल्म देखकर गेट पर पहुंचते ही बरसाए लाठी-डंडे

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकले 4 दोस्तों पर 15 से ज्यादा युवकों ने लाठी-डंडे बरसा दिए। हमलावर कैश और सोने की चेन भी छीन ले गए। सिटी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के लाइनपार इलाके के अशोक विहार की गली नंबर- 6 में रहने वाला साहिल मलिक अपने दोस्त विशाल, नवीन और रोहित के साथ दिल्ली रोड स्थित करोना ऑर्केड मॉल में बुधवार की रात फिल्म देखने गया था। फिल्म देखने के बाद चारों दोस्त बाहर मॉल के गेट पर पहुंचे।

तभी 15 से ज्यादा हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे थे। अचानक हुए हमले में जब तक साहिल और उसके दोस्त कुछ समझ पाते हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इस हमले में साहिल के सिर और हाथ पर काफी चोटें आई हैं, जबकि नवीन की 2 तोले सोने की चेन गायब है।

इतना ही नहीं विशाल के 3 हजार रुपए भी हमलावर छीनकर ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ स्चैनिंग और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

वहीं घायल साहिल का शहर के ही एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related posts

यूपी में फिर योगी, 37 साल बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई भाजपा, टूट गया नोएडा का मिथक

The Haryana

हरियाणा CM 2 दिन के लिए आएंगे करनाल- पिछले साल जिस गांव में किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द हुआ था, उसी में स्वागत समारोह

The Haryana

षडयंत्र के तहत रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए एंठने के मामले में साजिशकर्ता काबू

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!