हरियाणा के सिरसा में गांव कंगनपुर में 4 युवकों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। मामला जब पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिरसा सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता हरचंद पुत्र जरनैल सिंह निवासी कंगनपुर की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि चिट्टा बेचने से मना करने पर कुछ लोगों ने कंगनपुर निवासी पति-पत्नी के साथ मार पिटाई करना शुरू कर दी। इस पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रवि पुत्र रुड़ सिंह, रोहित पुत्र देवेंद्र सिंह, कर्ण पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी कंगनपुर व अक्षय पुत्र रामस्वरुप निवासी सुखसागर कॉलोनी बेगू रोड़ सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में चिट्टे का कोई सम्बन्ध नहीं है, केवल दोनों पक्षों में आपसी अनबन थी। जिसके चलते मारपीट हुई। उन्होंने कहा कि जिसकी भी इस मामले में इंवॉल्वमेंट सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।