The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

दुष्यंत चौटाला का विरोध करने वाले कबड्‌डी प्लेयर पर हमला:लाठियों से पीटा, गंडासे से वार किए; चुनाव प्रचार के दौरान खरी-खोटी सुनाई थीं

दुष्यंत चौटाला का विरोध करने वाले कबड्‌डी प्लेयर पर हमला:लाठियों से पीटा, गंडासे से वार किए; चुनाव प्रचार के दौरान खरी-खोटी सुनाई थीं

( गगन थिंद ) हरियाणा में कैथल जिले की विधानसभा गुहला में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को खरी-खोटी सुनाने वाले कबड्डी प्लेयर युवक को लाठियों से पीटा गया है। साथ ही उस पर गंडासे से वार भी किए गए हैं। उसका आरोप है कि उस पर यह हमला दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने किया है। यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल कबड्डी खिलाड़ी को गुहला के सरकारी अस्पताल में फर्स्ट एड देकर कैथल रेफर किया गया है। पुलिस उसका बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंच रही है।

मंगलवार को गुहल चीका के गांव हरिगढ़ किंगन में अपने प्रत्याशी कृष्ण कुमार के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला के सामने गांव के ही एक सर्कल कबड्डी के प्लेयर ने खेल से संबंधित कुछ अपनी समस्याएं रखी थी, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, घायल प्लेयर ने आरोप लगाए हैं कि दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने किसी रंजिश को लेकर उसे पर जानलेवा हमला किया है.. विओ: घायल युवक कब्बड़ी प्लेयर काला हरिगढ़ ने बताया बुधवार की शाम उनके पास दुष्यंत समर्थकों का फोन आया था, जिन्होंने उन्हें अपने घर फोन करके बुलाया था, जब वह उनके घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने पहले उनकी वीडियो बना ली उसके बाद उन पर लाठी और गंडासियों से जानलेवा हमला कर दिया, इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज करवाने के लिए गुहला के सरकारी हॉस्पिटल लेजाया गया, जहां से उनको कैथल के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया है, फिलहाल दोनों घायलों का कैथल के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है, .

जिला अध्यक्ष बोले- पार्टी पदाधिकारी हुआ तो एक्शन लेंगे क्या बोले पार्टी के जिलाध्यक्ष:* कैथल के जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कि कहा कबड्डी खिलाड़ियों पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है, यह किसने किया है और क्यों किया है, पुलिस इस मामले की जांच करेगी, यदि पार्टी का कोई पदाधिकारी इस मामले में संलिप्त है तो इस मामले में पार्टी संज्ञान लेगी।

चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वह मामले के बारे में जानकारी ने गांव हरिगढ़ किंगन पहुंचे गए, हॉस्पिटल से उनके पास कुछ युवक घायलों की सूचना आई है। हम कैथल हॉस्पिटल आए हैं यहाँ पर एक पक्ष के दो घायल एडमिट हैं और इनका फिलहाल कहना हैं की हम इस मामले में कोई स्टेटमेंट नहीं देना चहते जिससे फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया हैं. हमने झगड़े वाली जगह का मौक़ा मुआयना किया है और वहाँ की CCTV फ़ुटेज चेक की जा रही है अगर कोई झगड़े की वीडियो सामने आती है तो कार्रवाई की जा सकती हैं. पुलिस पर भारी ने कहा कि दो पार्टियों का झगड़ा है जिनमें एक पक्ष के दो लोगों को चोट है और दूसरे पक्ष के तीन लोगों को चोटें आयी हैं और जैसे ही स्टेटमेंट सामने आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस से मुलाक़ात के बाद घायल युवक काला हरीगढ़ ने कहा कि हम फ़िलहाल मेंटली तौर पर बयान देने के लिए सक्षम नहीं है लेकिन हम कार्रवाई करवाना चाहते हैं जिसकी बाद में ठीक होने के बाद शिकायत दी जाएगी. दिग्विजय चौटाला ने अपना बयान जारी करके शराब पीने की बात कही थी उस पर पीड़ित युवक ने कहा कि मेडिकल में देख लो कि हमने शराब पी रखी है या नहीं वो सरासर झूठे आरोप लगा रहे हैं. मैंने दुष्यंत चौटाला के सामने अपनी बात रखी थी उसके बाद ये बात हुई क्यों हुई मुझे ख़ुद इस बात का अंदाज़ा नहीं. इससे पहले पारिवारिक तौर पर हमारी कोई भी रंजिश नहीं थी ना ही कोई झगड़ा हुआ. मेरे पास इंडिया वह बाहर विदेशों से जो कबड्डी के टॉप ले रहे हैं उनकी कॉल आ रही है और वो मेरे समर्थन में खड़े हैं बस ठीक होने का इंतज़ार है उसके बाद देखते हैं क्या करना है.

उधर संबंधित मामले में दूसरे पक्ष के JJP के हल्का अध्यक्ष भरत हरिगढ़ का कहना है जे जे पि कार्यकर्ताओं पर कबड्डी खिलाड़ियों पर हमला करने का आरोप निराधार है बल्कि वह ख़ुद कई बार फ़ोन करके JJP कार्यकर्ता के घर पहुँचा था झगड़ा करने के लिए. भारत हरीगढ़ ने बताया कि काला कबड्डी प्लेयर चार युवकों को साथ लेकर हथियार लेकर उनके घर झगड़ा करने के लिए पहुँचा था. उन्होंने ये भी कहा हमने खिलाड़ियों को अपनी बात रखने के लिए नहीं रोका था बल्कि हमने तो आर्थिक सहयोग करके हमेशा खिलाड़ियों की मदद की है. वही हल्का अध्यक्ष भरत हरिगढ़ का यह भी कहना है कि हम चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो.

इस मामले को लेकर JP नेता दिग्विजय सिंह चौटाला की एक ऑडियो भी वायरल है जिसमें उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों पर नशा करके मारपीट करने के आरोप लगाए हैं दिग्विजय चौटाला ने यहाँ तक की मेडिकल रिपोर्ट का हवाला भी दिया है कि उन्होंने शराब पी रखी थी लेकिन जब इस मामले पर डॉक्टर राकेश मित्तल ASMO का कहना है कि दो युवक यहाँ पर एडमिट हैं जिनकी स्थिति अब बेहतर है. उनके सिर व चेहरे पर चोटें आयी हुई है लेकिन ख़तरे से बाहर है. डॉक्टर राकेश मित्तल ने यह भी बताया कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई शराब या नशीला पदार्थ नहीं खाया हुआ था जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है.

Related posts

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास बनाएगी भाजपा : मनोहर लाल खट्टर, पंजाबी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे मनोहर लाल

The Haryana

जींद में ACB ने की रेड, माइनिंग इंस्पेक्टर डेढ़ लाख रुपए लेता काबू

The Haryana

हिसार में बाइक के सामने आया हिरण, 35 वर्षीय किसान की मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!