The Haryana
All Newsक्राइमजींद समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

घर में घुसकर किया हमला- रोहतक की वारदात; घायल औरतों को PGI के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गांधरा में एक युवक ने गांव में अपनी भाभी और गांव की पूर्व सरपंच की सास को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी सिर में गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस व सीआईए-वन की टीम जांच में जुट गई है।

उर्मिला से हुई थी कहासुनी

मृतक रमेश ( 42 ) की अपनी भाभी उर्मिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। शुक्रवार को वह भाभी उर्मिला के घर पर तमंचा लेकर आया और उस पर फायरिंग कर दी। उर्मिला के पास उस समय गांव की पूर्व सरपंच की सास चंद्रो भी बैठी थी। रमेश ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद खुद को सिर में गोली मार ली। गोली लगने पर रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े आए और उर्मिला व चंद्रो को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

दोनों की हालत गंभीर

ट्रॉमा सेंटर में उर्मिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं चंद्रो का हालत भी नाजुक बताई जा रही है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश एक बड़ा कारण बताई जा रही है। मौके पर आई सीआईए की टीम ने ग्रामीणों के बयान लिए हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक वारदात के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका है। रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

कैथल के राजौंद गांव के विद्यालयों में प्रबंधन समिति गठित की ,और जिम्मेदारियां बताईं

The Haryana

रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कार ने दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल, सास से मिल लौट रहे थे

The Haryana

नकली वीजा देकर 20.56 लाख रुपए हड़पने के मामला मे आरोपी दंपती को किया गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!