हरियाणा के रोहतक में किसान नेता राजू मकडौली पर उनके ऑफिस पर स्कॉर्पियो सवार एक दर्जन से ज्यादा बदमाश हमला करने आए। हालांकि किसान नेता के ऑफिस में बैठे उनके एक साथी को इसकी जानकारी एक मुखबिर ने पहले ही दे दी थी।
इसके बाद उन्होंने ऑफिस बंद कर दिया और सतर्क हो गए। थोड़ी देर बाद कार में सवार होकर आए बदमाश टोल के पास खड़ी पुलिस को देख बिना हमला किए ही चुपचाप निकल गए। नेता के साथी की शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही है।
कहा असलहा लेकर आ रहे हैं, निकल जाओ
रोहतक के गांव सिसरौली निवासी संदीप ने बताया कि वह किसान नेता राजू मकडौली के पास उनके ऑफिस में बैठे थे। तभी उनके पास एक फोन आया। उधर से बोल रहे युवक ने कहा कि आपको व राजू मकडौली को मारने के लिए कुछ बदमाश असलहा लेकर आ रहे हैं। आप लोग वहां से निकल जाओ।
युवक की बात सुनकर वह सतर्क हो गए और तुरंत ऑफिस में ताला लगाकर निकलने लगे। इस बीच एक सफेद रंग की स्कॉपिर्यो में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश आते दिखे। हालांकि ऑफिस के पास ही टोल पर पुलिस को देखकर वे बिना हमला किए चुपचाप निकल गए।
दे रखी है धमकी
संदीप ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उन्हें और राजू मकडौली को जान से मारने की धमकी दे रखी है। यह बदमाश वही थे। इन्हें जल्दी ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनसे जान का खतरा है। मामले में जांच कर रही सदर थाना पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।