The Haryana
क्राइमराजस्थानहरियाणा

उदयपुर कलेक्टर के नाम से मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास;आरोपी की तलाश जारी

ऑनलाइन ठगों द्वारा उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के नाम से व्हाट्स एप्प के एक नम्बर शुरू कर लोगों को मैसेज भेजकर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। समय पर पता चलने पर तत्काल जिला कलेक्टर के निर्देश पर साइबर सेल ने इस नम्बर को ब्लॉक कर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने एक नम्बर पर व्हाट्स एप्प शुरू कर उसकी प्रोफाईल में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का फोटो लगाकर उनकी जानकारी लिखकर कई लोगों को मेसेज भेजे। जिसमें जरूरत बताकर अमेजन पे गिफ्ट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी। लोगों के मना करने इस फर्जी नम्बर धारक ने इमरजेंसी का हवाला देते हुए अमेजन की वेबसाईट पर जाकर गिफ्ट कार्ड लेने के लिए कहा। जब लोगों को शंका हुई तो उन्होंने इस बारे में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से सम्पर्क कर जानकारी दी।
इस पर जिला कलेक्टर मीणा ने तत्काल एएसपी सिटी अशोक मीणा को इस पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। एएसपी मीणा ने तत्काल साइबर सेल को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए, जिस पर साइबर सेल प्रभारी गजराज सिंह ने कार्यवाही करते हुए इस नम्बर को ब्लॉक किया और नम्बर का पता लगाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related posts

चुनावी पारदर्शिता के लिए हरियाणा में EVM के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर निगरानी

The Haryana

देश का अनोखा ‘पशुपतिनाथ मंदिर’, यहां पूजा करने के लिए भक्तों को पहने पड़ते हैं यह ‘विशेष वस्त्र’

The Haryana

हरियाणा के अंबाला में 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी :आज सुबह भी बरसे बादल, तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आयी , 24 घंटे में 13MM पानी गिरा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!