The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमजींद समाचारहरियाणा

चोरी का प्रयास :दीवार टूटी मिलने पर चपरासी ने मैनेजर को दी थी सूचना, CCTV फुटेज से पकड़ में आया, आरोपी काबू

हरियाणा के जुलाना में पीएनबी बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को जींद पुलिस ने काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान जुलाना के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले दीपक के तौर पर की गई है। पुलस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

28 फरवरी को थाना जुलाना में पीएनबी बैंक शाखा जुलाना के मैनेजर आशीष श्योकंद ने जुलाना मंडी चौकी में शिकायत में बताया था कि उसे बैंक के चपरासी ने सूचना दी कि 2 दिन सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह वह बैंक में पहुंचा तो बैंक की दीवार टूटी हुए थी। किसी अज्ञात द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था। थाना जुलाना में बैंक मैंनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई।

थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि जुलाना के पीएनबी बैंक में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें आरोपी दीपक की पहचान की गई। आरोपी दीपक को काबू कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

कार चालक अपनी कार को फोरम परिसर की पार्किंग में खड़ी करकर चलागया खड़ी कार में आग लग्गी , दमकल विभाग ने पाया काबू

The Haryana

कैथल के सीवन क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से बाजार के रास्ते में छेड़छाड़:करने के मामले में 3 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज लिया है

The Haryana

स्पा सेंटर में नौकरी के बहाने 14 वर्षीय नाबाकिग से गैंगरेप, मालकिन व स्टाफ ने अश्लील वीडियो बनाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!