The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईवायरलसीवनहरियाणाहादसाहिमाचल प्रदेश

ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बस में चढ़कर ड्राइवर को पीटा, घटना से बच्चों में खौफ़ , सीसीटीवी कैमरे में कैद

( गगन थिंद )  हिसार में ऑटो चालक ने गुंडागर्दी करते हुए प्राइवेट स्कूल की बस ड्राइवर से रस्ते में बस रोक गाली गलौज  की और जान से मारने की धमकी दी  इतना ही नहीं ऑटो ड्राइवर ने महिला कंडक्टर के साथ मिस बिहेव किया। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी । इसके बाद ऑटो चालक ने स्कूल में जाकर बस ड्राइवर  से मारपीट की । ऑटो चालक ने ड्राईवर को  मुक्का मारा जिससे ड्राइव को चोट आई और माथे से  खून निकल आया ।

नलका चौक आदर्श नगर मिल गेट के रहने वाले स्कूल बस के ड्राइवर राजकुमार की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना में अज्ञात ऑटो चालक पर धारा 115,126,351(3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

ऑटो चालक ने बस के आगे ऑटो लगाया

पुलिस को दी शिकायत में बस ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि उसकी उम्र 45 साल है और वह सेंट मेरी स्कूल तोशाम रोड की बस चलाता है। वह सेक्टर-14 हिसार, क्लॉथ मार्केट, नागोरी गेट एरिया से बच्चों को लेकर और छोड़कर आता है। रोज की तरह की 22 नवंबर की सुबह करीब 8.15 बजे डाबडा चौक से स्कूल की तरफ जा रहा था। बस में लेडी कंडक्टर कृष्णा थी। जैसे ही बस संत कबीर स्कूल के सामने पहुंची तो एक ऑटो जिसका नंबर HR-61-E-3658 का चालक ऑटो का हौर्न देता आया और बस के सामने (आगे) ऑटो खड़ा कर दिया।

बस की खिड़की में चढ़कर मारपीट की

ड्राइवर ने बताया कि इसके बाद ऑटो चालक ने बस की खिड़की से चढ़कर गाली गलौज करता हुआ आया और हाथापाई करने लगा। बस कंडक्टर ने ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो कृष्णा के साथ भी हाथापाई करने लगा। हमने कहा क्या बात हुई है अगर आपने कोई बात अगर करनी है तो आप हमारे स्कूल आ जाओ। थोड़ी देर बाद वह ऑटो को लेकर ऑटो चालक स्कूल में आ गया और दोबारा हाथापाई करके लात घुसे मारने लगा। एक मुक्का मेरे माथे पर मारा जिससे खून निकल गया।

स्कूल वालों ने किया बीच-बचाव, जान से मारने की धमकी दी

ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि लड़ाई के दौरान स्कूल वालों ने बीच बचाव करके मुझे छुड़वाया और जाते समय मुझे व मेरी बस की कंडक्टर कृष्णा को जान से मारने की धमकी देकर ऑटो चालक वहां से चला गया। इसके बाद स्कूल वालों ने अपने साधन का प्रबंध करके मुझे व कृष्णा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हिसार में दाखिल करवा दिया। जहां हमारा इलाज चल रहा है। ऑटो चालक ने बिना वजह बस को रोककर और स्कूल में जाकर चोट मारी है। ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

Related posts

चुनाव से पहले राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो खत्म,आज वापस पहुंचेगा सुनारिया जेल, दोपहर 12 बजे तक आने के आसार

The Haryana

जरा सोचिए इंडिया को मिल रही थी शिकस्त, RR ने सूर्य-यशस्वी का दिखाया विस्फोटक अंदाज, देखें स्कोर

The Haryana

सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट पाई ने गांव सिसमौर के देव गार्डन पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!