The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचार

PNB का अधिकारी बन अंजाम दी वारदात,जन्मतिथि और पिन नंबर पूछकर खाते से निकाली नकदी

बहादुरगढ़ में एक शख्स के पास कॉल कर फर्जी PNB अधिकारी ने 1.60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। कॉल करने वाले शातिर बदमाश ने उससे पिन नंबर और उसकी जन्मतिथि पूछी थी। लाइनपार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर की नई बस्ती स्थित गली नंबर-3 में रहने वाले दिलावर ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले शख्स ने उससे पहले खाते से संबंधित जानकारी ली और फिर उसकी जन्मतिथि पूछी गई। इतना ही नहीं उसने बातों में उलझाकर उससे पिन नंबर भी पूछ लिया और फिर कई बार में उसके खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए साफ कर दिए।

खाते से नकदी निकलने का मैसेज आने पर उसने बैंक में जाकर शिकायत दर्ज कराई और अपना खाता बंद कराया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस को सौंपे तमाम सबूतों के आधार पर देर शाम लाइनपार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं। पुलिस का कहना है कि जिसके खाते में नकदी साफ हुई उसकी जानकारी जुटाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि पिछले काफी समय से कभी एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर तो कभी ओटीपी नंबर पूछकर लोगों के खातों से नकदी उड़ाई जा रही है। पुलिस के पास लोगों को जागरूक करने के सिवाए कोई दूसरा चारा नहीं है। पिछले 3 माह की बात करें तो 50 से ज्यादा इस प्रकार के मामले दर्ज हो चुके है। परंतु पुलिस एक भी मामले को ट्रैस नहीं कर पाई है।

Related posts

सपा को हरियाणा में कितनी सीटें देगी कांग्रेस, या फिर झोली रहेगी खाली, आज हो जाएगा फैसला

The Haryana

भगवंत के शपथ ग्रहण पर दुष्यंत ने कहा- बहुत शुभकामनाएं; गृहमंत्री अनिल विज भड़के

The Haryana

हरियाणा के सीएम ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ का जायजा लिया , 5 जिलों को अलर्ट जारी किया , साथ में की दो बड़ी घोषणाएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!