\सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत स्थित जीटी रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक खड़े ट्रक में पानीपत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे घुस गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए. गंभीर घायलों को पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली जा रहे थे
पुलिस के अनुसार पानीपत की तरफ से कार आ रही थी जो पंजाब नंबर की थी. कार दिल्ली की तरफ जा रही थी. इस दौरान बड़ी और टोल प्लाजा के बीच कनक गार्डन के सामने खड़े एक ट्रक में कार टकरा गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उसे रोक नहीं सका. कार में दस लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और क्षतिग्रस्त गाड़ी से घायलों को निकाला. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई.
नहीं हो सकी पहचान
वहीं अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है. वहीं मामले की भी गहनता से जांच की जा रही है. हादसे में गंभीर तौर पर घायल दो लोगों को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक का चालक भी फरार हो गया है जिसकी भी तलाश की जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के दौरान जोरदार धमाके की आवाज आई और कार आधी से ज्यादा ट्रक के नीचे घुस गई. किसी तरह से कार में से घायलों को निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को सुचारू करवाया.