The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांवायरलसीवनहरियाणा

एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की कैथल में बड़ी कार्रवाई, 1लाख 40 हज़ार रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्ताऱ

 कैथल में ACB टीम बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर  दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है।  मामला 2019-20 का है, जब चीका निवासी ओम प्रकाश उर्फ बुद्ध ने एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था, लेकिन किस्तें न चुकाने के कारण उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया।

इस ठेके के गारंटर ऋषिपाल ने अपनी कृषि योग्य भूमि गिरवी रखी थी। आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता पर दबाव डालते हुए उसे धमकी दी कि यदि वह रिश्वत नहीं देगा, तो गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ उसकी अन्य संपत्तियां भी अटैच कर दी जाएंगी। आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता ऋषिपाल को करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पास विभाग के नए कार्यालय में बुलाया था, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

विजिलेंस टीम इस मामले की लंबे समय से निगरानी कर रही थी और शिकायतकर्ता की सूचना पर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे पहले आरोपी ने 60 हजार रुपये की रिश्वत पहले ही ले ली थी और अब उसने 8 लाख रुपये की पूरी राशि की मांग की थी। हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर  दिनेश को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने जमीन अटैच करने के मामले में शिकायतकर्ता से 1.40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

पहले भी ली थी रिश्वत

शिकायतकर्ता ऋषिपाल के अनुसार, ईटीओ दिनेश ने उससे पहले 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वह पहले ही 60 हजार रुपये दे चुका था। इसके बावजूद अधिकारी ने और पैसे की मांग करते हुए उसकी संपत्ति अटैच करने की धमकी दी थी।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना एसीबी को दी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए ईटीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल, एसीबी ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Related posts

रोहतक में 8 किलो का ट्यूमर निकाला, 42 x 40 सेमी ट्यूमर आकार

The Haryana

फतेहाबाद; प्रेम-विवाह करने पर युवक का अपहरण कर , पीट कर मार डाला

The Haryana

ADC ने किया गांव चुहड़माजरा, कौल और फरल में आंगनवाड़ी केंद्रों को दौरा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!