( गगन थिंद ) सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत से कार्यक्रम किए जाते हैं. वहीं हरियाणा के अंबाला जिले में डॉ. कमलजीत सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अलग तरह की मुहिम शुरू की है. डॉ. कमलजीत सिंह काफी लंबे समय से दुर्घटनाओं में चोटिल हुए बेसहारा जानवरों का इलाज करते आ रहे हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने एक नई मुहिम शुरू की है, जिसमें वे अपने दोस्तों की मदद से और खुद के खर्चे पर बेसहारा जानवरों के गले में रिफ्लेक्टर पट्टे डाल रहे हैं.
डॉ. कमलजीत सिंह की इस मुहिम को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है और उन्हें पशु प्रेमी भी कहने लगे हैं. डॉ. कमलजीत सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर कई इलाकों में घूम- घूम कर बेसहारा जानवरों के गले में रिफ्लेक्टर पट्टे डालते हैं. यह पट्टे रात के समय में रोशनी से चमकते हैं, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही जानवर नजर आ जाते हैं.
डॉ. कमलजीत सिंह ने दी जानकारी
डॉ. कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें अक्सर चोटिल अवस्था में बेसहारा जानवर मिलते थे. इन्हें वे अपने घर पर लाकर इलाज करते थे. एक दिन उनके मन में विचार आया कि इन जानवरों के गले में रिफ्लेक्टर पट्टे डाले जाएं, जिससे रात के समय में ये जानवर दूर से दिखाई दें और सड़क हादसों को रोका जा सके. इस मुहिम में अब कई युवक भी जुड़ चुके हैं और अंबाला में मिलकर काम कर रहे हैं.