( गगन थिंद ) ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल बनी हैं. उन्होंने टॉप 5 में मौजूद कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, साई केतन राव, कृतिका मलिक और नैजी को हराया. फाइनल में उनका मुकाबला नैजी से हुआ. टॉप 5 में सबसे पहले बाहर होने वाली में कृतिका मलिक थीं. बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद कृतिका शो में अपनी जर्नी और पति अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी और दोस्त पायल मलिक के साथ रिश्ते पर बात की. कृतिका ने कहा कि जब उन्होंने पायल के मुंह से सुना कि वह अरमान को डिवोर्स देने जा रही हैं, तो वो इमोशनल हो गईं थीं. बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और साई केतन राव ने भी मीडिया से बातचीत की. लेकिन कृतिका की बातों ने लोगों का ध्यान खींचा. कृतिका ने बताया जब उन्होंने सुना की पायल अरमान को तलाक देने का बोल रही थीं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने कहा,”शुरुआत में तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि पायल ऐसा बोल सकती है.”
पायल मलिक के तलाक वाले डिसिजन से शॉक्ट हुईं कृतिका मलिक
कृतिका मलिक ने आगे कहा, “मैं अपनी सिचुएशन समझने की कोशिश कर रही थी.मैं घर में 40 दिनों तक रही थी. मैं पायल के तलाक वाले डिजिसन को जान कर शॉक्ड थी. कुछ दिनों तक मैं तो इमोशनल और मानसिक तौर पर तनाव में रही. हालांकि मुझे लगता है कि ये माहौल की वजह से हुआ. मुझे नहीं पता कि पायल से जुड़ा क्या सच है और क्या झूठ. “ कृतिका मलिक ने कहा, “हम तीनों का रिश्ता बिल्कुल अलग है. हमारी फैमिली भी एक से ज्यादा शादियों को सपोर्ट नहीं करते हैं. हम लोग भी बोलते हैं कि हम लोगों ने जो किया है प्लीज आप मत करिए. ये चीजें 7 साल पहले हो चुकी थी. यह आठवां अजूबा है.” जब कृतिका से पूछा गया पूरी दुनिया ने शो में आप तीनों के रिश्तों के देखा है और अब लोगों बातें कहेंगे.
अरमान मलिक और पायल संग रिश्तों पर कृतिका का रिएक्शन
इस पर कृतिका मलिक ने कहा, “लोगों का नजरिया है. मैं हूं, अरमान जी हो या पायल को, इसी बात के लिए हमेशा बोला जाएगा. हम तीनों के रिश्तों लेकर दुनिया बोलती है. हम पोलिगेमी को सपोर्ट नहीं करते हैं. हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं.”