( गगन थिंद ) पानीपत जिले के सनौली कस्बे में तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो के नीचे एक सवारी दब गई। जिसे राहगीरों ने निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन उसे करनाल ले जा रहे थे, तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक चार बच्चों का पिता था। जिनमें एक बेटे का निधन हो चुका है। बाकी तीन बच्चे शादीशुदा है।
आरोपी बाइक चालक भी घायल
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में ओमप्रकाश ने बताया कि वह राकेश कॉलोनी, कुटानी रोड का रहने वाला है। वे तीन भाई है। जिसमें उसका छोटा भाई मूलचंद(63) एक ऑटो में बैठकर कैराना से पानीपत आ रहा था। ऑटो को ड्राइवर दीपक चला रहा था।
जब वे सनौली में शिव भट्टा के पास पहुंचे तो वहां साइड से एक तेज रफ्तार बाइक चालक आया और उसने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में बाइक चालक खुद भी सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने मूलचंद को ऑटो के नीचे से निकालकर सरकारी अस्पताल पानीपत पहुंचाया।
जहां से परिजनों को भी सूचना मिली। सूचना मिलने पर परिजन भी तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे। सिविल अस्पताल से घायल को करनाल कल्पना चावला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।