The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़सीवनहरियाणा

टाटा ऐस से हुई बाइक की टकर :बच्चे की मौत; फूफा-दादी के साथ बुआ के घर जा रहा इकलौता चिराग बुझा

जिला करनाल के काछवा रोड पर सड़क हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे का फूफा व उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज करनाल के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता हरपाल ने बताया कि वह मूल रूप से कैथल का रहने वाला है। अब गर्मियों की छुट्टियां थीं, तो उसका बेटा दुष्यंत कुछ दिन बुआ के पास रहने के लिए अपने फूफा कुलविंदर व अपनी दादी के साथ करनाल के गांव भैणी कलां आ रहा था।

गांव काछवा के पास हुआ हादसा

हरपाल ने बताया कि उसका बेटा दुष्यंत बाइक पर आगे बैठा था। जबकि, जीजा कुलविंदर बाइक चला रहा था। पीछे उसकी मां बैठी हुई थी। जब वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव काछवा के पास पहुंचे तो बाइक के आगे एक टाटा ऐस चल रहा था। इस दौरान टाटा ऐस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे बाइक सीधे टाटा ऐस से जा टकराई। टक्कर लगते ही दुष्यंत का सिर टाटा ऐस में लगा और तीनों ही सड़क पर जा गिरे।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे के बाद टाटा ऐस चालक मौके से फरार हो गया। जबकि, राहगीरों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दुष्यंत को मृत घोषित कर दिया। जबकि, कुलविंदर व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 

चार बहनों में इकलौता भाई था

मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मेरे 5 बच्चें हैं। जिसमें 4 लड़कियां और 1 लड़का। दुष्यंत चारों बहनों का इकलौता भाई था। दुष्यंत ही हमारे घर का चिराग था। बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार टूट चुका है। वहीं, सदर थाना के जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि शिकायत पर छोटा हाथी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

दुग्ध यूनिट पर सीएम फ्लाइंग का छापा-जींद के सीसर में दूध-घी-खीस आदि के 16 सैंपल लेकर जांच को भेजे

The Haryana

नगर परिषद चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों के लिए रवाना : रिटर्निंग अधिकारी ब्रह्म प्रकाश

The Haryana

रेवाड़ी में फंदे पर लटकी मिली पटवारी की पत्नी, दंपति के बीच विवाद की बात आई सामने

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!