The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

भाजपा ने नहीं करवाया कैथल में एक भी नया काम,वोट माँगने का नहीं उनका अधिकार,यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का है : आदित्य सुरजेवाला

कैथल से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि 2024 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है। आम नागरिक की रोजी रोटी का चुनाव है, बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। गृहिणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है। महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा का लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। भाजपा सरकार बताएं क्या इस तरह से देश व प्रदेश चलेगा?

आदित्य सुरजेवाला ने आज हल्के के गांव शेरगढ़, खुराना, नैना, चंदाना गेट, आर के एस डी कॉलेज व महाशय धर्मशाला में अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार किया। सैंकड़ो परिवारों ने अन्य दलों व भाजपा क़ो छोड़कर आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया। आदित्य सुरजेवाला के प्रति जनता का अपार प्यार व स्नेह कांग्रेस की कैथल में एक तरफ़ा माहौल क़ो ब्याँ कर रहा है।

आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा व प्रत्याशी लीला राम के कार्यकाल में हुई कैथल की बदहाली क़ो लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कैथल में एक ऐसी सरकार है जिसमें भाजपा के नेताओं की चलती ही नहीं। जनता ने 10 साल भाजपा की सरकार बनाई, मुख्यमंत्री भाजपा से, सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से, मंत्री भाजपा से, चेयरमेन भाजपा से, जिला परिषद भाजपा के पास, नगर परिषद भाजपा के पास, हर चीज भाजपा के पास फिर भी इनके नेताओं की चलती नहीं, जब भ्रष्टाचार व रिश्वत की बात आए तो भाजपा के नेताओं की पुरजोर तरीके से चलती है। 3-3 मंथली भाजपा के नेताओं ने सरकारी दफ़्तरों से ली, शहर में रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूली पुरजोर तरीके से ली। जनता क़ो दोनों हाथों से लूटने का काम किया। कैथल शहर क़ो लूटने में इन्होंने पूरे तरीके से चलाई लेकिन हल्के के विकास के मामले में इनकी चलती ही नहीं।

उन्होंने कहा कि जो काम मेरे पिताजी रणदीप सुरजेवाला छोड़कर गए थे वो आज वहीं का वहीं पड़ा है, जो बनाया था उसको भाजपा द्वारा लूट लिया गया। शहर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर इत्यादि जगह पर शराब व चोरों के अड्डे बन चुके हैं, शराबियों व चोरों के डर से बहन बेटियां पार्क में जा नहीं सकती। जब सुरजेवाला का शासन था तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि असामाजिक तत्व गुंडागर्दी कर सके। अब दोबारा फिर से वही सरकार लाने की जरूरत है ताकि शहर व गाँवों की खुशहाली क़ो लौटाया जा सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासनकाल में कैथल क़ो बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला ने कैथल जिले की बात करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला से जितने विकास व तरक्की के कार्य हुए उसके बाद आज तक भाजपा से 1 भी ईंट नई नहीं लगी। जो काम हम छोड़कर गए थे वो वहीं के वहीं पड़े हैं, जब कांग्रेस की सरकार आएगा तब उन सभी कार्यों को फिर से पूरा किया जाएगा क्योंकि भाजपा से कुछ भी न हो पाया है और न हो पायेगा।  आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि अगर कोई भाजपा से पूछे कि 10 साल में कैथल में कोई अस्पताल, बिजली घर, पीने के पानी की टंकी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कॉलेज, स्कूल, स्टेडियम, टेक्निकल(ड्राइविंग)कॉलेज, रोजगार का आधारा, बाईपास, फोरलेन, पार्क, मंदिर, मंदिरों का जीर्णोद्धार, तीर्थो का जीर्णोद्धार, धर्मशाला, पुल बनाया है तो उनका जवाब सिर्फ न में होगा? अगर ऊपर नीचे सरकार भाजपा की होने के बाद भी कैथल में 1 काम भी नहीं कर पाए तो वो वोट किस बात की मांग रहे हैं। अबकी बार जनता ने मन बना लिया है, 5 अक्टूबर क़ो एक एक वोट आपके अजीज आदित्य सुरजेवाला व कांग्रेस पार्टी क़ो दें ताकि कैथल में तरक्की व उन्नति के नए रास्ते व आयाम स्थापित किए जा सकें। अबकी बार कैथल क़ो फिर से सजाएंगे व संवारेंगे।

Related posts

जुआ, सट्टा, अवैध शराब व ड्रग्स का काम करने वालों की कमर तोड़ेगी हरियाणा पुलिस-अनिल विज

The Haryana

दिलजीत दोसांझ की PM मोदी से मुलाकात पर गुस्साए किसान

The Haryana

गेस्ट अध्यापकों ने किया प्रदर्शन चारों विधायकों को सौंपे ज्ञापन, चेतावनी- रेगुलर किया जाए, तबादला नीति बदलें, वरना आंदोलन के लिए तैयार रहें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!