The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

भाजपा नेताओं ने शहर में निकाला रोड शो, लीला राम के सारथी बनें नवीन जिंदल, अशोक तंवर ने भी की लीला के लिए वोट की अपील

कैथल ( गगन थिंद )  रविवार को भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक लीला राम का चुनाव अभियान उस समय मजबूत हो गया, जब सांसद नवीन जिंदल के साथ रोड शो किया और पूरा शहर एक तरह से लीला राम के साथ खड़ा नजर आया। सभी मुख्य मार्गों पर दुकानदारों सहित आम लोगों ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। विशेष प्रकार की बाइक पर सवार सांसद नवीन ङ्क्षजदल व विधायक लीला राम ने हाथ जोडक़र वोट की अपील की। यह विशेष बाइक लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं स्वयं सांसद नवीन जिंदल ने लीला राम का सारथी बनकर बाइक चलाई। शहर के चारों ओर इस रोड शो को भारी जनसमर्थन मिला। दोनों नेताओं की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो की शुरूआत जाट स्कूल के निकट से की। इसके बाद पूरे शहर में चले रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी रही। सांसद नवीन ङ्क्षजदल व लीला राम ने पूज मोहल्ला, आनंदपुर कुटिया, राधास्वामी सत्संग भवन अंबाला रोड, कृपाल आश्रम प्रताप गेट, डेरा सच्चा सौदा जींद रोड कैथल, निरंकारी सत्संग भवन, बाल्मीकी भवन सिरटा रोड, पटट्टी अफगान शिव कालोनी, आंबेडकर बस्ती रबारी मोहल्ला, बाल सेठ कालोनी, ऋषि नगर, अमरगढ़ गामड़ी, ऋषि नगर गली नंबर चार, गौरव मित्तल पाड़ला मॉडल टाऊन, चंदाना रोड, शक्ति नगर, पट्टी डोगर, गैबी साहब कालोनी, मां अंजनी लाल हनुमान सेवा समिति महादेव कालोनी में लोगों से वोट की अपील की और कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है तो प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाने के लिए पांच तारीख को कमल के सामने का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं।

बाल्मीकी समाज ने दिया लीला राम को समर्थन-सिरटा रोड स्थित महर्षि बाल्मीकी सेवा सदन में बाल्मीकी समाज ने विधायक लीला राम को चुनाव में समर्थन का ऐलान किया। लीला राम व सांसद नवीन जिंदल ने समाज से चुनाव में कमल के सामने का बटन दबा भाजपा को वोट देने की अपील की। जिस पर लोगों ने हाथ उठाकर लीला राम की जीत के लिए काम करने का संकल्प लिया। पूर्व पार्षद आशा रानी की अगुवाई में भारी संख्या में समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा ने समाज कल्याण के लिए कई बड़ी परियोजनाएं लागू की हैं। जिससे बाल्मीकी समाज भाजपा के साथ है।

लीला राम के सारथी बनें नवीन जिंदल-सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ हरियाणा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा। कैथल में देसी फायर ब्रांड नेता लीला राम भारी मतों से जीतेंगे। कैथल के लोगों ने मन बना लिया है। इस बार फिर कैथल में कमल खिलेगा। उन्होंने पूरे शहर में विधायक लीला राम को बाइक पर बैठाकर रोड शो निकाला और लोगों ने हाथ जोडक़र वोट की अपील की। सांसद के रोड शो से लोग उत्साहित नजर आए। विशेष रूप से व्यापारी वर्ग में विधायक का पक्ष मजबूत हुआ है और विधायक लीला राम फिर से जीत की ओर अग्रसर हो चले हैं।

रविदासिया समाज ने दिया लीला राम को समर्थन-शगुन पैलेस में आयोजित रविदासिया सम्मेलन में लीला राम को जितवाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी भाजपा के साथ खड़ी है। कैथल में आज ही बाल्मीकी समाज व रविदासिया समाज ने भाजपा को समर्थन दिया है। यह माहौल दिखाता है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार बनने पर जो वायदे लोगों से किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। कांग्रेस के लोग 50 वोट के बदले एक नौकरी, मेरे पास सैकड़ों नौकरियां, मैं इतनी नौकरियां बांटूगा, ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं। जिसे लोग कभी भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। हरियाणा में कमल खिलेगा, मजबूती से खिलेगा। भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो साधारण परिवारों के लोगों को टिकट दी जाती है। इस बार भी लीला राम बड़े अंतर से जीतेंगे और कैथल विकसित भारत के पीएम मोदी के संकल्प से जुड़ेंगे।

कैथल का पूरा आशीर्वाद मिल रहा-विधायक लीला राम ने कहा कि भाजपा की नीतियों पर लोग पांच अक्तूबर को सफलता की मोहर लगाएंगे। कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सैनी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर ही नहीं पूरे हलका में भाजपा को जितवाने के लिए लोगों में माहौल बना हुआ है। लोग पांच अक्तूबर का इंतजार कर रहे हैं कि कब चुनाव होगा और कब कमल के सामने का बटन दबाकर भाजपा को फिर से सत्तासीन करेंगे। साथ ही जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार का अंत करेगी। कांग्रेस केवल दुष्प्रचार कर रही है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी, असल बात तो यह है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता बना रही है। कैथल में लोगों ने मन बना लिया है सुरजेवाला व उनके परिवार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। सामंतवार, परिवारवाद कैथल में नहीं चलेगा। लोगों ने सीधा कह दिया है कि सुरजेवाला जी वोट हमारा, राज तुुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। डेरा सच्चा सौदा सत्संग में पहुंचे सांसद नवीन ङ्क्षजदल व भाजपा नेता-रविवार को जींद रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्संग में पहुंच कर भाजपा नेता सांसद नवीन ङ्क्षजदल, विधायक लीला राम, चेयरमैन कैलाश भगत, भाजपा नेता सुरेश गर्ग, अमरजीत छाबड़ा व अन्य ने डेरा प्रमुख को नमन किया। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच में बैठकर सत्संग सुना। एक तरह से डेरा प्रेमियों से सहयोग की अपील की। अप्रत्यक्ष तौर पर कई डेरा प्रेमियों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान भी किया।

Related posts

कैथल से शामली के लिए आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

The Haryana

कैथल की अनाज मंडी में रणदीप सुरजेवाला ने किया डोर टू डोर अभियान, अनाज मंडी में सुरजेवाला कर पक्ष में एक तरफ़ा माहौल

The Haryana

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर युवा कांग्रेस नेता नरेश जांगड़ा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!