हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाना में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था। उनके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया। इसके लिए रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एलबम में एक्ट्रेस बनाने और बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। रेप के बाद उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई।
कसौली पुलिस थाने में दर्ज FIR की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक एक महिला ने सहेली के साथ थाने में आकर शिकायत दी। जिसमें लिखा कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती हूं। मैं सोनीपत में अमित के पास 2 साल से नौकरी करती थी। उसका ऑफिस नेताजी सुभाष पैलेस में था। 3 जुलाई 2023 को मैं अपनी दोस्त और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी।
वहां हम होटल HPIDC रोज कॉमन कसौली जिला सोलन में रुके। हम करीब 5 बजे होटल पहुंचे। उस शाम हम 7 बजे घूम रहे थे। हमें वहां 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे। मेरी और सहेली की उससे बातचीत शुरू हो गई।
इनमें से एक ने अपना नाम मोहनलाल बड़ौली बताया। उसने कहा कि वह नेता है। दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान था, जिसने खुद को सिंगर बताया। बात करते–करते वह हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं। जयभगवान ने बोला कि वह मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देगा। मोहन बड़ौली ने कहा कि मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा। मेरी ऊपर तक बहुत पहुंच है। फिर बातों–बातों में हमें शराब ऑफर की। जिसके लिए हमने मना किया। मना करने के बावजूद उन्होंने बातों–बातों में हमें जबरन शराब पिला दी। जिसके बाद मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसका विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सहेली को डरा–धमकाकर एक तरफ बिठाया। फिर मुझे धमकी दी कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा। इसके बाद दोनों ने बारी–बारी से मेरे साथ रेप किया। मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली।
उन्होंने हमें धमकी दी कि तुम्हें गायब करवा दूंगा। कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा, अगर तुमने यह बात कमरे के बाहर किसी को बताई या पुलिस को शिकायत की। डर और शर्म के मारे हम सहम गए और रोने लगे। हम न कुछ कर पाए और न ही कुछ कह पाए। इसके बाद हमें डरा–धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया। हम किसी को इसके बारे में कुछ नहीं बता पाए।
करीब 2 महीने बाद इन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया। वहां हमारे खिलाफ झूठा केस दर्ज करने की कोशिश की। हमें फंसाने की कोशिश की। इसके बाद हमें रॉकी मित्तल का पता 1022, सेक्टर 4 पंचकूला, हरियाणा और मोहन बड़ौली का पता 423, सोनीपत रोड सेक्टर 15, हरियाणा मिला। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके फोन से मेरी फोटो और वीडियो डिलीट कराई जाए।
वहीं इस मामले में कसौली थाने के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धनवीर सिंह ने कहा कि इस केस की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला विवाहित है। हालांकि इस मामले में उसने मेडिकल करवाने से मना कर दिया है। इस बारे में DSP परवाणू मेहर पंवर ने कहा कि बड़ौली और सिंगर मित्तल से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। महिला ने कहा है कि उनका यौन शोषण कसौली में हुआ है।
बता दें कि कुछ ही महीने में भाजपा बड़ौली को दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने की तैयारी में थी। वहीं यह मामला राजनीतिक तौर पर भी गर्माने लगा है क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है।