The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

CM के बयान पर भाजपा का स्पष्टीकरण, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया कोआर्डिनेटर बोले- हाईकमान के आदेश पर लड़ेंगे चुनाव

BJP's clarification on CM's statement in Karnal, former Chief Minister's media coordinator said - will contest elections on the orders of the high command.

( गगन थिंद ) हरियाणा की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में हुए जन आशीर्वाद रोड शो के दौरान साफ किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में करनाल से ही मैदान में उतरेंगे। यह बयान उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के उस दावे का खंडन करते हुए दिया, जिसमें बड़ौली ने सीएम के लाडवा से चुनाव लड़ने की बात कही थी। सीएम सैनी के इस बयान ने भाजपा में हलचल मचा दी है। जिसके चलते देर रात को ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के मीडिया कोआर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने मीडिया के सामने बयान दिया है। जगमोहन ने कहा कि उनके कहने का मतलब ये था कि वो 90 की 90 विधानसभाओं से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनके इस बयान को अलग एंगल से पेश किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया की सीएम नायब सैनी उन्हें खुद फोन करके यह कहा कि इस बयान का वह खुद मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे दे। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने लाडवा से चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा की है तो वो वहीं से चुनाव लड़ेगें।

राजनीतिक भूचाल: विपक्ष ने साधा निशाना, भाजपा में बढ़ी टकराहट

सीएम सैनी के बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में उथल-पुथल मच गई। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की अंदरूनी खींचतान और तालमेल की कमी का नतीजा बताते हुए मुख्यमंत्री के बयान को बचकाना करार दिया। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम का बयान सुनकर ऐसा लगा मानो कोई राह चलता नेता बोल रहा हो। एक मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। यदि वे कुरूक्षेत्र में होते तो शायद वहां का बयान दे देते। ऐसा लगता है कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच आपसी तालमेल की कमी या फिर उनके मन में कोई खटास है। करनाल के लोग भी इस बयान से शर्मिंदा महसूस कर रहे है।

भाजपा के भीतर असमंजस: टिकट दावेदारों में खलबली

सीएम के बयान के बाद करनाल से भाजपा के टिकट के दावेदारों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वे इस दुविधा में फंसे हैं कि सीएम करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी और क्षेत्र से। भाजपा के भीतर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि नेताओं के लिए न तो हंसना संभव है और न ही रोना। यह स्थिति तब और गंभीर हो गई जब शुक्रवार को ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा नेता का स्पष्टीकरण, करनाल से नहीं लड़ेंगे सीएम चुनाव

सीएम नायब सिंह सैनी के इस बयान के बाद बीजेपी नेता जगमोहन आनंद ने कहा कि सीएम के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और इसे गलत तरीके से समझा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम सैनी का मतलब यह था कि पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जा रहा है। इसका अर्थ यह है कि भले ही कोई भी उम्मीदवार खड़ा हो, पर यह मानना चाहिए कि करनाल से सीएम सैनी ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे को और तूल न देने की अपील की और कहा कि सीएम लाडवा से ही चुनाव लड़ेंगे, और इस बात को यहीं खत्म किया जाना चाहिए।

Related posts

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लाइफ स्किल डेवलपमेंट शिविर का हुआ समापन

The Haryana

कैथल के राजौंद गांव के विद्यालयों में प्रबंधन समिति गठित की ,और जिम्मेदारियां बताईं

The Haryana

हरियाणा: महेंद्रगढ़ जिले में गोशाला रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर को एक बीएसएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!